FEATUREDLatestराष्ट्रीय

वक्फ संशोधन विधेयक: गौरव गोगोई बोले- सरकार का यह कदम धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश है

वक्फ संशोधन विधेयक: गौरव गोगोई बोले- सरकार का यह कदम धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश है

वक्फ संशोधन विधेयक: गौरव गोगोई बोले- सरकार का यह कदम धर्म के आधार पर देश को बांटने की कोशिश है। केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया है। बुधवार को 12 बजे संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बिल पेश किया। अब बहस जारी है। सभी प्रमुख दलों के सदस्य 8 घंटे चलने वाली चर्चा में हिस्सा लेंगे।

  • 2 और 3 अप्रैल 2025 को वक्फ के नाम पर जो कुछ अच्छा-बुरा भारत की संसद में होगा, उसके बीज 8 अगस्त 2024 को पड़े थे. नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सरकार बनाने के बाद बुलाए गए बजट सत्र में सरकार दो विधेयक लेकर आई. पहला वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024. दूसरा मुसलमान वक्फ (रद्द) विधेयक 2024. इन दोनों विधेयकों को लोकसभा में लाया गया. सरकार का कहना था कि इसके जरिये वक्फ की संपत्तियों को बेहतर ढंग से मैनेज किया जा सकेगा. साथ ही, वक्फ बोर्ड के कामकाज को और अधिक कारगर बनाया जाएगा।

  • 02 Apr 2025 11:42 AM (IST)

    पूरा विपक्ष विरोध करे तो क्या संसद में पास नहीं हो पाएगा वक्फ बिल? समझिए नंबर गेम

    वक्फ (संशोधन) बिल, 2024 आज यानी बुधवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा. वहीं, राज्यसभा में इसे गुरुवार को प्रस्तुत किया जाएगा. अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी आठ घंटे की बहस पर सहमत हो गई है. कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हैं और इसमें सभी प्रमुख पार्टियों के नेता शामिल होते हैं।

  • 02 Apr 2025 11:39 AM (IST)

    एक प्लानिंग के तहत लाया गया वक्फ बिल, मुसलमानों के है खिलाफ- AIMPLB

    लोकसभा में वक्फ बिल पेश होने से पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी अब्दुल रहीम ने कहा कि आज वक्फ बिल संसद में पेश किया जा रहा है. एक प्लानिंग के साथ ये बिल लाया गया. जेपीसी ने भी विरोध दर्ज किया. 5 करोड़ विरोध में ईमेल आए किसी पर भी विचार नहीं किया गया. अब ये बिल पहले से ज्यादा आपत्तिजनक हो गया है. ये मुसलमानों के खिलाफ है।

  • 02 Apr 2025 11:34 AM (IST)

    लोकसभा में मौजूद रहने के लिए AAP ने जारी किया तीन लाइन का व्हिप

    आम आदमी पार्टी ने लोकसभा सांसदों को आज संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

  • 02 Apr 2025 11:17 AM (IST)

    वक्फ बिल का विरोध करने वाले मुस्लिम विरोधी- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘यह बिल संवैधानिक है, मुसलमानों के हित में, गरीबों के हित में है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे मुस्लिम विरोधी हैं।

  • 02 Apr 2025 11:13 AM (IST)

    काला कुर्ता पहन संसद पहुंचे इमरान… वक्फ बिल पर कांग्रेस का प्रदर्शन

    कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काला कुर्ता पहनकर संसद पहुंचे हैं. उन्होंने हाथ में वक्फ बिल रिजेक्ट नाम की तख्ती ली हुई थी. वहीं, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी बिल के खिलाफ वोट करेगी।

  • 02 Apr 2025 10:59 AM (IST)

    वक्फ बिल पेश होने से पहले किरेन रिजिजू लोकसभा अध्यक्ष से मिले

    संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू और संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल की लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ मुलाकात चल रही है. वक्फ बिल पेश होने के पहले ये मुलाकात अहम मानी जा रही है।

  • 02 Apr 2025 10:31 AM (IST)

    वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपा तो करेंगे दिल्ली से आंदोलन… AIMIM का ऐलान

    दिल्ली के एआईएमआईएम प्रमुख शोएब जमाई ने कहा कि अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे. पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था, शुरुआत वहीं से होगी. हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।

  • 02 Apr 2025 10:28 AM (IST)

    संसद भवन में किरेन रिजिजू के साथ सचेतक उप-सचेतकों की बैठक

    संसद भवन में संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू की बीजेपी के लोकसभा के सचेतक और उप-सचेतकों के साथ बैठक चल रही है. बैठक में सभी सासंदों की उपस्थिति को बिल के पेश होने से लेकर वोटिंग होने तक सुनिश्चित कराने के लिए सचेतकों और उपसचेतकों को बोला गया है।

  • 02 Apr 2025 10:14 AM (IST)

    बीजेपी को जमीन से बहुत प्यार है… वक्फ बिल पर अखिलेश यादव ने बोला हमला

    समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर कहा कि केवल वोट बंटोरने के लिए मुकाबला चल रहा है. बीजेपी वो दल है जो बस जमीन देख ले. इन्हें तो जमीन से बहुत प्यार है. रेलवे-डिफेंस को बेचा है. जमीनें बेच दीं. पीएम की शुरू की गई योजनाएं तो आज तक पूरी नहीं हो पाईं।

  • 02 Apr 2025 09:55 AM (IST)

    कैसे करेंगे वक्फ बिल पर काउंटर? राहुल गांधी के साथ कांग्रेस सांसद कर रहे बैठक

    वक्फ संशोधन बिल पर राहुल गांधी और कांग्रेस लोकसभा सांसदों की पार्लियामेंट एनेक्सी में बैठक शुरू हो चुकी है. कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा, ‘वे (सरकार) लोकतंत्र के खिलाफ जा रहे हैं. हर धर्म की अपनी व्यवस्था होती है. सरकार को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. इस पर हमारा रुख स्पष्ट है।

  • 02 Apr 2025 09:37 AM (IST)

    हम इस वक्फ विधेयक का विरोध करेंगे- कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला

    कांग्रेस सांसद किरण कुमार चमाला ने कहा, ‘निश्चित रूप से हम इस विधेयक का विरोध करेंगे, यदि इसमें कुछ ऐसा है जो किसी विशेष समुदाय के खिलाफ है या उस समुदाय को खत्म करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने (सरकार ने) इस पर चर्चा के लिए आज 8 घंटे का समय दिया है. हमारा अंतिम एजेंडा यह है कि जब चर्चा हो, तो विपक्ष या सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि यह एक लोकतांत्रिक मंच है, उन्हें जेपीसी की तरह बुलडोजर नहीं चलाना चाहिए।

  • 02 Apr 2025 08:56 AM (IST)

    वक्फ बिल पिछड़े-अतिपिछड़े मुस्लिमों के लिए PM की है ‘ईदी’- मोहसिन रजा

    यूपी के लखनऊ में बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने कहा, ‘देश के सभी दलित और पिछड़े मुस्लिम भाई-बहनों की ओर से मैं प्रधानमंत्री मोदी जी को इस वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए धन्यवाद देता हूं. यह पिछड़े और अतिपिछड़े मुसलमानों के लिए पीएम मोदी की ओर से सबसे बड़ी ‘ईदी’ होगी।

  • 02 Apr 2025 08:23 AM (IST)

    वक्फ बिल पर अकाली दल ने नहीं खोले पत्ते

    वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शिरोमणि अकाली दल ने संसद में वोटिंग को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. हरसिमरत कौर बादल पार्टी का रुख साफ करेंगी. वहीं, समाजवादी पार्टी ने सांसदों से वक्फ बिल पर चर्चा में हिस्सा लेने की अपील की है. सांसदों से वक्फ बिल के खिलाफ वोट करने की अपील की है।

  • 02 Apr 2025 08:04 AM (IST)

    वक्फ संसोधन बिल में क्या-क्या है खास?

    सूत्रों के मुताबिक, वक्फ की पुरानी संपत्तियों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. राज्य सरकार की भूमिका बनी रहेगी. साथ ही बोर्ड में 2 गैर मुस्लिम होंगे और वक्फ ट्रिब्यूनल में तीन सदस्य होंगे. इसके अलावा कलेक्टर की जगह जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारी नियुक्त होगा. वहीं, 5 साल इस्लाम मानने वाला ही संपत्ति वक्फ कर सकता है. 2025 से पहले तक जो संपत्ति वक्फ की है, उसकी ही रहेगी, जो ट्रस्ट धर्मार्थ कार्य में हैं उस पर कानून लागू नहीं होगा

  • 02 Apr 2025 07:37 AM (IST)

    वक्फ बिल पर बीजेपी की तरफ से कौन-कौन बोलेगा

    लोकसभा में बीजेपी के तरफ से जगदंबिका पाल, अनुराग ठाकुर, निशिकांत दुबे, अभिजीत, कमलजीत, तेजस्वी सूर्या और रविशंकर प्रसाद बोलेंगे. वहीं, राज्यसभा में सुधांशु त्रिवेदी, राधामोहन दास, बृजलाल, मेधा कुलकर्णी और भागवत कराड सरकार का पक्ष रखेंगे।

  • 02 Apr 2025 07:35 AM (IST)

    वक्फ बिल में चर्चा की शुरुआत करेंगे किरेन रिजिजू

    वक्फ बिल में जेपीसी की सिफारिश के आधार पर संशोधन किए गए हैं. सहयोगी दलों के सुझाओं को भी जगह दी गई. आज सबसे पहले किरेन रिजिजू चर्चा की शुरुआत करेंगे।

  • 02 Apr 2025 07:19 AM (IST)

    जल्दबाजी में यह कानून बना रही है भाजपा: प्रशांत किशोर

    वक्फ संशोधन विधेयक पर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं इसे मुसलमानों या हिंदुओं के खिलाफ नहीं मानता. अगर आप उन प्रतिबद्धताओं और आश्वासनों से भटक जाते हैं जो हमारे संस्थापकों ने आजादी के बाद इस देश के विभिन्न वर्गों को दिए थे, तो यह इस पीढ़ी के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे उन प्रतिबद्धताओं के प्रति सच्चे रहें. अगर आप उनमें कोई बदलाव कर रहे हैं जो किसी वर्ग को प्रभावित करता है, तो ऐसे कानून बनाने से पहले उन वर्गों को विश्वास में लिया जाना चाहिए. मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग वक्फ विधेयक से खुद को खतरे में महसूस कर रहा है. मुझे लगता है कि सरकार ध्रुवीकरण की राजनीति के लिए जल्दबाजी में यह कानून बना रही है।

  • 02 Apr 2025 07:15 AM (IST)

    भाजपा के लोग ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहते हैं: तेजस्वी यादव

    वक्फ संशोधन विधेयक पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह असंवैधानिक विधेयक है. हम संविधान को मानने वाले लोग हैं. भाजपा के लोग ‘नागपुर का कानून’ थोपना चाहते हैं, यह हमें कतई मंजूर नहीं है. हम ‘गंगा-जमुनी तहजीब’ में विश्वास करते हैं, हमारे देश की विविधता ही इसकी खूबसूरती है. हमने शुरू से ही संसद के दोनों सदनों के साथ-साथ बिहार विधानसभा या बिहार विधान परिषद में भी इस विधेयक का विरोध किया है. हम आने वाले समय में भी इसका विरोध करेंगे. ऐसा विधेयक हमें कभी मंजूर नहीं होगा. लालू जी अपनी खराब सेहत के बावजूद भी विरोध में शामिल हुए. इसलिए हम स्पष्ट हैं कि हम इस विधेयक को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.

  • 02 Apr 2025 06:37 AM (IST)

    वक्फ बिल में अहम संशोधन

    • वक्फ संपत्तियों से जुड़े मामलों में राज्य सरकार का नियंत्रण और भूमिका बनी रहेगी.
    • संपत्ति वक्फ की है या नहीं, यह तय करने के लिए राज्य सरकार कलेक्टर की रैंक से ऊपर के अधिकारी को नियुक्त कर सकती है.
    • पुरानी मस्जिदों, दरगाह या अन्य मुस्लिम धार्मिक स्थानों से छेड़छाड़ नहीं होगी.
    • वक्फ परिषद में पदेन सदस्यों के अलावा दो सदस्य गैर मुस्लिम भी होंगे.
    • वक्फ बोर्ड में वक्फ मामलों से संबंधित संयुक्त सचिव पदेन सदस्य होंगे.
    • वक्फ संपत्ति दान करने के लिए इस्लाम का पालन साबित करना होगा
    • वक्फ ट्रिब्यूनल में अब तीन सदस्य होंगे.
  • 02 Apr 2025 05:28 AM (IST)

    देखते हैं उद्धव बालासाहेब की विचारधारा का पालन करते हैं या नहीं: CM फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की विचारधारा को कायम रखते हैं या नहीं, यह तब देखा जाएगा जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पेश किया जाएगा.यह विधेयक, जिसका उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के प्रशासन और प्रबंधन में सुधार करना है, आज संसद में पेश किया जाएगा. इसे सबसे पहले निचले सदन में पेश किए जाने की संभावना है.

  • 02 Apr 2025 02:05 AM (IST)

    भारत में एक विवादास्पद मुद्दा वक्फ संशोधन विधेयक: सैयद फरीद निजामी

    दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर दरगाह हजरत निजामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन सैयद फरीद अहमद निजामी ने कहा, वक्फ संशोधन विधेयक भारत में एक विवादास्पद मुद्दा बन गया है. हमने भी अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री से मुलाकात की और कुछ आपत्तियां उठाईं, खासकर वक्फ बाय यूजर पर. मैं भी एक वकील हूं और मुझे वक्फ की बारीकियां पता हैं. इसलिए, हमारे पास कुछ मुद्दे थे और उन्होंने हमें धैर्यपूर्वक सुना और हमें आश्वासन दिया कि वे इस पर गौर करेंगे. मुझे नहीं पता कि क्या संशोधन किया गया है.

  • 02 Apr 2025 02:02 AM (IST)

    वक्फ संशोधन विधेयक संविधान की मूल भावना के खिलाफ: प्रमोद तिवारी

    दिल्ली: वक्फ संशोधन विधेयक पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, यह विधेयक संविधान की मूल भावना के खिलाफ है. यह देश को बांटने की कोशिश है. भारत गठबंधन ऐसी किसी भी कोशिश को पूरी ताकत से खारिज करेगा, पूरी ताकत से इसका विरोध करेगा. यह साफ है कि भाजपा संविधान को नहीं मानती. आज पूरा देश नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और चिराग पासवान की तरफ देख रहा है. सबके चेहरे बेनकाब होंगे.

  • 01 Apr 2025 11:50 PM (IST)

    चिराग पासवान की पार्टी ने भी अपने सांसदों के लिए जारी किया व्हिप

    वक्फ संशोधन विधेयक को देखते हुए चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी कर दिया है. पार्टी ने सभी सांसदों को 2 और 3 अप्रैल को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है.

  • 01 Apr 2025 11:14 PM (IST)

    अभी रात बाकी है… वक्फ बिल पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे

    वक्फ संशोधन विधेयक पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि अभी रात बाकी है. हम देख रहे हैं कि सौगात-ए-मोदी वाले लोग क्या कर रहे हैं? JDU, TDP के सांसद क्या रुख अपनाएंगे? JPC में हमने भी सुझाव दिए. हम नजर बनाए हुए हैं. ये देश हम सबका है, देश के हित की बातें समय पर बता दी जाएगी. अभी हम सिर्फ ये देख रहे हैं कि सौगात-ए-मोदी का प्रचार प्रसार करने वाले TDP और JDU क्या करने वाले हैं.

  • 01 Apr 2025 09:51 PM (IST)

    सपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी किया

    समाजवादी पार्टी (सपा) के मुख्य सचेतक धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा के अपने सभी सांसदों को 2 अप्रैल को सदन में उपस्थित रहने और वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा में भाग लेने के लिए 3 लाइन का व्हिप जारी किया है.

  • 01 Apr 2025 09:12 PM (IST)

    यह असंवैधानिक बिल है, इसका विरोध करेंगे: केसी वेणुगोपाल

    वक्फ संशोधन विधेयक और INDIA ब्लॉक नेताओं की बैठक पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि प्रस्तावना के चरण में ही INDIA गठबंधन और सभी समान विचारधारा वाले दलों का इस पर स्पष्ट रुख था. यह असंवैधानिक बिल है. हम इस विधेयक का विरोध करने जा रहे हैं. यह INDIA गठबंधन दलों द्वारा सर्वसम्मति से तय किया गया है. हम अन्य समान विचारधारा वाले दलों से भी इस विधेयक के खिलाफ मतदान करने का अनुरोध करते हैं.

  • 01 Apr 2025 09:10 PM (IST)

    विपक्ष की तरफ से जो संशोधन आएंगे उनका समर्थन करेंगे: राम गोपाल यादव

    वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर सपा सांसद राम गोपाल यादव ने कहा कि हम कल एकजुट होकर बहस में हिस्सा लेंगे और विपक्ष की तरफ से जो संशोधन आएंगे, उनका समर्थन करेंगे. वोटिंग करवाएंगे.

  • 01 Apr 2025 09:09 PM (IST)

    वक्फ बिल अल्पसंख्यकों को अलग कर हमला करने की रणनीति है: मनोज झा

    वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि वृहद चर्चा होगी कि ये किस प्रकार गैर संवैधानिक है, किस प्रकार से एक-एक करके अल्पसंख्यकों को अलग कर हमला करने की रणनीति बन रही है. इनके 90 फीसदी विधेयकों में संविधान की धज्जियां उड़ाई जाती है। हमने कृषि कानूनों के समय में कहा था कि इसे मत पास करिए, वापस लेना पड़ ना।

संसद में आज केंद्र सरकार वक्फ संशोधन विधेयक पेश करेगी. दोपहर 12 बजे बिल पेश होने के बाद 8 घंटे चर्चा का समय तय किया गया है. 4 घंटे 40 मिनट एनडीए के सांसद अपनी बात रखेंगे, बाकी वक्त विपक्षी सांसदों को दिया गया है. संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू चर्चा की शुरुआत करेंगे. बीजेपी, कांग्रेस, जेडीयू, टीडीपी ने अपने सांसदों की लिए व्हिप जारी किया. केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ कानून में संशोधन के बाद गरीब मुसलमानों को फायदा होगा. वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन होने से मुसलमानों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी योजनाओं को चलाना आसान हो जाएगा. इससे पारदर्शिता और जवाबदेही तय हो जाएगी. साथ ही कल्याण और विकास के लिए राजस्व में वृद्धि होगी.

इस विधेयक का उद्देश्य इन संपत्तियों के प्रबंधन को पारदर्शी बनाना और यह सुनिश्चित करना है कि इन संपत्तियों का सही तरीके से उपयोग हो. इस बिल को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ इसे सुधारात्मक कदम मानते हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इससे वक्फ बोर्ड की स्वतंत्रता और निर्णय लेने की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है. बिल कल संसद में पेश होने वाला है ऐसे में राजनीतिक दलों और अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इसलिए पल-पल के अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…

Back to top button