FEATUREDLatestअजब गजबमध्यप्रदेश

We are mp police: अपराधियों का अनोखा पंचनामा- ढोल-नगाड़ों के साथ उठक-बैठक लगवाई, बॉन्ड भी भरवाए गए

...

We are mp police: अपराधियों का अनोखा पंचनामा- ढोल-नगाड़ों के साथ उठक-बैठक लगवाई, बॉन्ड भी भरवाए गए। मध्य प्रदेश के उज्जैन में अपराध नियंत्रण करने के लिए उज्जैन पुलिस आए दिन कोई ना कोई नया तरीका आजमाती रहती है. वहीं आज भी शहर में कुल 8 थानों को मिलाकर दो स्थानों पर अलग-अलग रिकॉर्ड शुदा बदमाशों के जुलूस निकाले गए. यह जुलूस उन सभी स्थानों पर पहुंचे जहां पर इन रिकॉर्ड शुदा बदमाशों ने अपराध को अंजाम दिया था. बदमाशों को कान पकड़कर देखकर क्षेत्रवासी आश्चर्यचकित रह गए क्योंकि यह वही बदमाश थे जो इन क्षेत्रों में छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने से बाज नहीं आते थे। We are mp police: अपराधियों का अनोखा पंचनामा- ढोल-नगाड़ों के साथ उठक-बैठक लगवाई, बॉन्ड भी भरवाए गए

एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जीवाजीगंज, चिमनगंज, खाराकुआं और कोतवाली थाना क्षेत्र के कुल 22 बदमाशों को पहले थाने बुलाया गया जहां उनसे पूछताछ की गई और उसके बाद थाना क्षेत्र के उन सभी स्थानों पर ढोल बजाकर घुमाया गया, जहां पर उन्होंने अपराधों को अंजाम दिया था. इन चार थानों के साथ ही महाकाल व अन्य थानों के कुल 14 बदमाशों का भी जुलूस कुछ इसी तरह से निकाला गया, जो की कोट मोहल्ला, तोपखाना महाकाल घाटी, बेगमबाग, गोपाल मंदिर के साथ ही अन्य स्थानों पर पहुंचा. बदमाशों ने अब अपराध ना करने की बात कहते हुए कान पकड़कर उठक बैठक लगाई. पूछताछ के बाद सभी बदमाशों को छोड़ दिया गया, लेकिन इसके साथ ही अपराध ना करने के बॉन्ड भी भरवाए गए.

ढोल बजाकर निकाला जुलूस

जुलूस के दौरान आगे-आगे ढोल बज रहे थे तो पीछे-पीछे अपराधी कान पकड़कर चल रहे थे. इन रिकॉर्ड शुदा बदमाशों में कुछ तो ऐसे थे जिन्हें देखकर शहरवासी ही दंग रह गए. अच्छी बात यह रही कि इन बदमाशों को उन क्षेत्रों में भी निकाला गया. जहां यह रंगदारी करते हुए लोगों को घायल करने से बाज नहीं आते थे.

इसे भी पढ़ें-  शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, इस्टाग्राम पर की थी युवक ने दोस्ती, पुलिस ने भेजा जेल

पुलिस द्वारा अपराधियों का इस प्रकार से जुलूस निकालने पर जमकर तारीफ की जा रही है. क्योंकि यह बदमाश बिना किसी भी व्यक्ति की गलती के मारपीट करने के साथ ही रंगदारी किया करते थे. इस प्रकार का जुलूस निकालने से इन लोगों का क्षेत्र में खौफ कम करने के साथ ही अपराध पर नियंत्रण करने का प्रयास भी पुलिस के द्वारा किया गया है.

पुलिस की लोगों ने की सराहना

महाकाल थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार की मौजूदगी में 14 बदमाशों का जुलूस निकाला गया. इस जुलूस के साथ ही जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में सीएसपी सुमित अग्रवाल की मौजूदगी में 22 बदमाशों का जुलूस भी निकाला गया. शहर में रिकॉर्ड शुदा बदमाशों के इस प्रकार से जुलूस निकालने की चर्चा अब आम बनी हुई है.We are mp police: अपराधियों का अनोखा पंचनामा- ढोल-नगाड़ों के साथ उठक-बैठक लगवाई, बॉन्ड भी भरवाए गए

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button