मनोरंजनEntertainmentराष्ट्रीय

अनुराग कश्यप का डेटिंग एप पर धमाकेदार एंट्री और अचानक एक्सिट!

...

अनुराग कश्यप का डेटिंग एप पर धमाकेदार एंट्री और अचानक एक्सिट!।अनुराग की शादी 1997 में फिल्म एडिटर आरती बजाज से हुई थी और साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद साल 2011 में अनुराग ने एक्ट्रेस कल्कि केकलां से शादी की लेकिन वो शादी भी ज्यादा सक्सेसफुल नहीं हुई और साल 2015 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। अनुराग अक्सर अपनी शादी, तलाक और रिलेशनशिप को लेकर काफी ओपन्ली बात करते हैं। अनुराग कश्यप का डेटिंग एप पर धमाकेदार एंट्री और अचानक एक्सिट!

‘ब्लैक फ्राइडे’ और ‘देव-डी’ जैसी शानदार फिल्मे देने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप अक्सर अपने बयानों और अपने अलग नजरिये को लेकर चर्चा में रहते हैं. अनुराग को कई बार काफी ब्लंट्ली चीजें कहने के लिए जाना जाता है. उनकी संजय लीला भंसाली की अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘ब्लैक’ को लेकर कहीं गई बात को लेकर तो भंसाली उनसे नाराज भी हो गए थे, लेकिन फिर भी अनुराग अपने बातों और बयानों को लेकर अडिग रहते हैं.

अनुराग अपने इसी बेबाक रवैये को लेकर विवादों में आ जाते हैं, हालांकि एक अच्छी बात ये भी है कि वो अपने ओपिनियन को काफी प्रमुखता से रखते हैं और कभी घबराते नहीं, फिर चाहें सवाल उनकी प्रोफेशनल लाइफ से हो या फिर पर्सनल लाइफ से. हाल ही में अनुराग में अपने तलाक, बेटी और रिलेशनशिप को लेकर बात की।

इसे भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में CM की कुर्सी पर फडणवीस का कब्जा: एकनाथ शिंदे को पीछे छोड़ा,29 महीने में बड़ा बदलाव

काफी खराब था डिवोर्स वाला फेज

‘अनफ़िल्टर्ड विद समदीश’ में जर्नलिस्ट समदीश भाटिया से बातचीत में ‘नो स्मोकिंग’ निर्देशक ने अपनी जिंदगी के कई पहलुओं पर बातचीत की. अनुराग ने बताया कि उनका डिवोर्स वाला फेस काफी खराब था. तलाक या किसी रिश्ते का टूटना आप में क्या बदल देता है? इस सवाल के जवाब में अनुराग ने कहा कि तलाक आप में काफी कुछ बदल देता है. उन्होंने कहा कि जब किसी का तलाक होता है तो अक्सर इंसान जहनी तौर पर काफी कमजोर हो जाता है और उसके नीचे से जमीन निकल जाती है. अनुराग ने बताया कि वो एक हेवी ड्रिंकर थे इसलिए सेपरेशन के बाद उनकी एक्स पत्नी आरती ने उनको बेटी से मिलने से मना कर दिया था।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button