कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा नये 03 कानूनों के प्रचार प्रसार के मद्देनजर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से वाहन रैली निकाली गई, दो पहिया वाहन रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर विश्राम बाबा, माधव नगर, कटाई घाट, मशीन चौक होते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई। रैली में साउंड के माध्यम से नवीन आपराधिक कानून से संबंधित जानकारियां प्रचारित किए गए, इसके अतिरिक्त दो पहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों में बैनर, पोस्टर्स, तख्तियों आदि एवं पीए सिस्टम के माध्यम से नागरिकों के बीच नवीन आपराधिक कानून का प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान नागरिकों को नवीन आपराधिक कानून से संबंधित विभिन्न जानकारियों के पेम्पलेट भी वितरित किये गये। साथ ही जिला कटनी के सम्पूर्ण थाना एवं चौकी क्षेत्रों मे नए कानून के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अलग अलग महाविद्यालयों मे तथा विभिन्न प्रमुख चैराहों पर जाकर लोगों के बीच जन संवाद कर नए कानून मे हुए परिवर्तन एवं सुधारों के बारे मे अवगत कराया जा रहा है। फिल्म के माध्यम से भी लोगों को जानकारियां दी गईं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे