FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हादसे में एक शख्स जिंदा बचा, अस्पताल में इलाज जारी – सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हादसे में एक शख्स जिंदा बचा, अस्पताल में इलाज जारी – सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हादसे में एक शख्स जिंदा बचा, अस्पताल में इलाज जारी – सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती। आज यानी गुरुवार को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे में पहले खबर आई कि सभी 242 यात्रियों की मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी AP ने इस खबर की पुष्टि की थी। AP के अनुसार, प्लेन में सवार सभी क्रू मेंबर्स समेत यात्रियों की मौत हो चुकी थी।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश: हादसे में एक शख्स जिंदा बचा, अस्पताल में इलाज जारी – सुनाई दिल दहला देने वाली आपबीती

हालांकि, एक यात्री के जिंदा बचने की खबर सामने आई है (कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 2 लोगों के बचने कि भी बात काही गई है) । अहमदाबाद विमान हादसे में 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश चमत्कारिक रूप से जीवित बचे, जबकि 242 यात्रियों में से वे इकलौते हैं जो अस्पताल में हैं।

जब आंख खुली, तो चारों ओर लाशें ही लाशें थीं… मैं डर गया। खड़ा हुआ और बस दौड़ने लगा…” ये शब्द हैं 40 वर्षीय विश्वाश कुमार रमेश के हैं। रमेश अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे में चमत्कारिक रूप से जिंदा बच गए हैं. लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार 242 लोगों में वे इकलौते हैं जो इस समय अस्पताल में जीवित पाए गए हैं।

विश्वाश ने बताया, “टेकऑफ के करीब 30 सेकंड बाद जोरदार आवाज आई और फिर विमान ज़मीन से टकरा गया. सब कुछ इतना तेज़ हुआ कि समझने का मौका ही नहीं मिला.” उनके सीने, आंखों और पैरों में गंभीर चोटें हैं। लेकिन वे होश में हैं और बात कर पा रहे हैं। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, असारवा के जनरल वार्ड में जब पत्रकारों ने उनसे बात की तो वे कांपते शब्दों में हादसे का मंजर बयां कर रहे थे।

Back to top button