उड़ता बम’ साबित हो रहा है बोइंग का विमान? अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान
उड़ता बम’ साबित हो रहा है बोइंग का विमान? अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान

उड़ता बम’ साबित हो रहा है बोइंग का विमान? अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान। अहमदाबाद में हुए हालिया हादसे ने एक बार फिर बोइंग कंपनी के विमानों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही क्रैश हो गई. ये विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थ. इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे।
उड़ता बम’ साबित हो रहा है बोइंग का विमान? अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को अत्याधुनिक तकनीक, लंबी दूरी की उड़ान और यात्रियों को अधिक आराम देने वाले विमान के रूप में पेश किया गया था. लेकिन इसके रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी कहते हैं. इसी साल की शुरुआत में “N819AN” रजिस्ट्रेशन नंबर वाला एक ड्रीमलाइनर विमान बार-बार तकनीकी खामियों की वजह से उड़ानों से हटाया गया. महज 25 दिनों में उसमें हाइड्रोलिक लीकेज और फ्लैप फेलियर जैसी गंभीर समस्याएं सामने आईं, जिससे कई फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं।
बोइंग हादसों का लंबा इतिहास
बोइंग विमानों का यह पहला मामला नहीं है. 2024 में दक्षिण कोरिया में बोइंग का 737-800 विमान क्रैश हो गया था, जिसमें करीब 180 लोगों की जान चली गई थी. ये विमान 737 मैक्स का उन्नत संस्करण था. इसके अलावा, 2018 और 2019 में हुए दो बड़े हादसे—लायन एयर फ्लाइट 610 और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था।
हादसों में क्रमशः 189 और 157 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद Boeing 737 Max को लंबे समय के लिए ग्राउंड कर दिया गया और कंपनी को लगभग 30 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा. 2023 में भी एक उड़ान के दौरान 737 मैक्स विमान के दरवाजे का प्लग उड़ गया था. इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि तकनीकी खामियां अभी भी बोइंग के विमानों में लगातार सामने आ रही हैं।
6,000 से ज्यादा घटनाएं, 9,000 से अधिक मौतें
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक बोइंग विमान दुनिया भर में करीब 6,000 दुर्घटनाओं और घटनाओं में शामिल रहे हैं. इनमें से 415 घटनाएं घातक थीं और 9,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आज भी दुनियाभर में उड़ने वाले हजारों विमानों में से कम से कम 4,000 से अधिक Boeing 737-800 मॉडल हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया, यूरोप और उत्तरी अमेरिका में इनका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
व्हिसलब्लोअर की चेतावनी: ‘हादसा बस वक्त की बात है’
बोइंग के पूर्व इंजीनियर और व्हिसलब्लोअर सैम सालेहपौर ने न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि कंपनी ने 777 और 787 मॉडल के निर्माण के दौरान सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर शॉर्टकट अपनाए. उनकी चेतावनी थी कि “ये विमान जैसे-जैसे पुराने होंगे, हादसों की आशंका और बढ़ेगी। उड़ता बम’ साबित हो रहा है बोइंग का विमान? अब तक 9,000 से ज्यादा लोगों की ले चुका है जान