राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर के लिए जबलपुर संभाग हुआ रवाना

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ग्वालियर के लिए जबलपुर संभाग हुआ रवान
कटनी-विभागीय अधिकारी कर्मचारी राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता ग्वालियर में दिनांक 13 से 17 जून 2025 से आयोजित की जा रही है। शेखर पाठक नेतृत्व मे जबलपुर डिविजन का दल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता ग्वालियर के लिए माकौशल एक्सप्रेस से रवाना हो गया है । टीम मैं कटनी से शेखर पाठक कप्तान ,हिमांशु दास, मनोज शुक्ला, सौरभ राजपूत, आशीष राठौर, रामनरेश यादव और राकेश विश्वकर्मा जबलपुर से दीपक तंतुआय, दिनेश सिवनी से स्नेहिल तिवारी छिंदवाड़ा से पवन, अनुज, आशीष नरसिंहपुर से कुलदीप को शामिल किया गया है। टीम का मैनेजर निलेश रहांगडाले सिवनी को बनाया गया है। जबलपुर संभाग का पहला मैच शहडोल और दूसरा मैच लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से रखा गया है। मैच लीग कम नाक आउट के आधार पर खेले जाएंगे। टीम की सफलता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री पृथ्वी पॉल सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अनूप डांगीवाल, प्राचार्य एम. किड़ो, राजेश सिंह, संदीप डबरे, रमेश शाह अनवर प्रमोद डहेरिया, अमर सिंह, महेंद्र ठाकुर के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं सभी गणमान्य नागरिकों ने खिलाडि़यों को हार्दिक बधाई दी है और स्टेट टूर्नामेंट ग्वालियर के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।