कोतवाली के आसपास यातायात पुलिस ने की अतिक्रमण की कार्रवाई, सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों को पुलिस ने अलग कराया

कोतवाली के आसपास यातायात पुलिस ने की अतिक्रमण की कार्रवाई, सड़क किनारे खड़े हाथ ठेलों को पुलिस ने अलग कराय
कटनी। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने यातायात पुलिस के द्धारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इन्ही प्रयासों के तहत आज पुराने कोतवाली भवन की सुरक्षा दीवार से हाथ ठेला लगाकर फल कारोबार करने वाले फल कारोबारियों को हटाया गया। हालांकि इससे शहर की यातायात व्यवस्था में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा बल्कि फल ठेला लगाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले छोटे कारोबारी जरूर बेरोजगार हो गए। अतिक्रमण कार्रवाई को लेकर लोगों का सुझाव था कि यातायात पुलिस को यहां कि बजाय झंडा बाजार, बर्तन बाजार व कपड़ा बाजार में इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए, जहां 10 फीट की दुकान का सामान 20 फीट तक सड़क पर लगाकर कारोबार किया जा रहा है। यातायात प्रभारी सूबेदार राहुल पांडे ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी तथा शहर में जहां-जहां लोग सड़क पर कारोबार कर रहे हैं, उप पर कार्रवाई करके सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।