Latest

कल 5 फरवरी को महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे पीएम मोदी, 11 बजे करेंगे संगम में स्नान

...

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले का दौरा करेंगे। वे सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) से 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) तक हो रहा है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, अब तक 38 करोड़ से ज्यादा तीर्थयात्री महाकुंभ में आ चुके हैं। बुधवार 5 फरवरी को पीएम मोदी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी योगी सरकार द्वारा किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर और व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे। पीएम मोदी महाकुंभ में एक ही घंटा रहेंगे। पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह करीब 10 बजकर 5 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद, 10 बजकर 10 मिनट पर प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे। इससे 10.45 पर पीएम मोदी अरेल घाट पहुंचेंगे। पीएम मोदी गंगा स्नान करने के लिए निषादराज फ्रूट से संगम पहुंचेंगे। संगम पूजन, आरती और स्नान के बाद सेक्टर 6 में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे। पीएम मोदी नेत्र कुंभ भी जा सकते हैं। अंत में 12 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज से वायुसेना के विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी ने घोषित की पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत की नवीन कार्यकारिणी

मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। योगी सरकार महाकुंभ को अब तक का सबसे भव्य और दिव्य आयोजन बनाने में जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए विशेष सुरक्षा और स्वच्छता प्रबंधन किया है। सभी प्रमुख घाटों और मेला क्षेत्र में हाई-टेक कैमरों, ड्रोन सर्विलांस और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

 

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button