Latestमध्यप्रदेश
आरोपित की तलाश में गई महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों पर पथराव

बुढ़ार। मऊगंज और दमोह में पुलिस बल पर हमले के बाद अब शहडोल जिले के बुढ़ार में बदमाशों ने गोलीकांड के आरोपित की तलाश में गई महिला आरक्षक समेत तीन पुलिसकर्मियों पर पथराव कर घायल कर दिया। घटना ईरानी बाड़े की है।
पुलिस ने आरक्षक बालभद्र सिंह की रिपोर्ट पर फिरोज अली जाफरी समेत 11 पुरुष, सात महिलाओं और चार अन्य पर एफआईआर दर्ज की है। शहडोल के पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के मुताबिक 20 मार्च की रात बुढ़ार पुलिस कुछ संदिग्धों की तलाश में गई थी।
फिरोज को पकड़ा गया तो ईरानी बाड़े के लोगों ने उसे छोड़ने के लिए दबाव बनाया। इसी दौरान हुई घटना में पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। बुढ़ार थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के दो वाहन भी आंशिक क्षतिग्रस्त हो गए हैं पर अधिकारी इससे इन्कार कर रह हैं