मनोरंजनEntertainmentLatestराष्ट्रीय
CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल, बताई यह वजह

CBI ने बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। अधिकारियों ने शनिवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि सीबीआई ने मुंबई की एक विशेष अदालत के समक्ष अपने निष्कर्ष प्रस्तुत किए हैं, जो अब तय करेगी कि रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या केंद्रीय एजेंसी द्वारा आगे की जांच का आदेश दिया जाए।
निर्णायक चिकित्सा-कानूनी राय में, एम्स के फोरेंसिक विशेषज्ञों ने मामले में किए गए जहर देने और गला घोंटने के दावों को खारिज कर दिया था। सीबीआई ने सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके करीबी लोगों के बयान दर्ज किए थे और सुशांत के मेडिकल रिकार्ड एकत्र किए थे।
बिहार पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके बेटे के पैसे का दुरुपयोग किया।
गौरतलब है कि 14 जून, 2020 को मुंबई के उपनगर बांद्रा में सुशांत अपने अपार्टमेंट की छत से लटके पाए गए थे। वह 34 वर्ष के थे। केंद्रीय एजेंसी ने बिहार पुलिस से जांच का जिम्मा संभाला था जिसने सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा पटना में दर्ज कराई गई शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था।
One Comment