katniमध्यप्रदेश

धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों का दिया बलिदान,वीर बाल दिवस के रूप वीर साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को किया नमन कर दी श्रद्धांजलि

...

धर्म की रक्षा हेतु अपने प्राणों का दिया बलिदान,वीर बाल दिवस के रूप वीर साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को किया नमन कर दी श्रद्धांजल

कटनी। 26 दिसंबर को देश भर में गुरु गोविंद सिंह जी के दो छोटे साहिबजादों, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के शहादत दिवस पर वीर बाल दिवस मनाया जा रहा हैं , जिन्होंने नन्ही उम्र में भी धर्म और सिद्धांतों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था.यह दिवस साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को समर्पित है।

वीर बाल दिवस पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा कटनी में भारतीय जानता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन के निर्देश एवं जिला कार्यक्रम संयोजक रणवीर करण के मार्गदर्शन पर धर्म की रक्षा हेतु अपने बलिदान देने वाले वीर साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत को नमन कर अरदास की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन जिला उपाध्यक्ष भाजपा रणवीर करण जिला उपाध्यक्ष सुश्री अंकिता तिवारी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम जिला सह प्रभारी दिलराज अमर सिंह मुडवारा मंडल अध्यक्ष रजत जैन मंडल उपाध्यक्ष शांतनु दत्ता एवं गुरु सिंह नें उनको श्रद्धांजलि दी, इस दौरान सभा कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि देने के दौरान कार्यसमिति सदस्य एवं कार्यक्रम जिला सह प्रभारी दिलराज अमर सिंह नें कहाँ कि यह दिवस देश के वीर और साहसी इतिहास की सच्ची श्रद्धांजलि है। हमारे युवाओं को अपने इतिहास से प्रेरणा लेकर अपनी संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित रखना चाहिए। मुगल शासकों ने सनातन धर्म को समाप्त करने के कई प्रयास किए, लेकिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपनी चारों संतानें बलिदान कर सनातन संस्कृति को बचाया।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button