katniमध्यप्रदेश

पैसों की लालच में बचपन के दोस्त ने अपहरण के बाद लोको पायलट की गोली मारकर हत्या साक्ष्य छिपाने घाटी मे फेंका

...

पैसों की लालच में बचपन के दोस्त ने अपहरण के बाद लोको पायलट की गोली मारकर हत्या साक्ष्य छिपाने घाटी मे फेंक

कटनी पुलिस ने सुलझाई सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी, आरोपियों को सतना पुलिस को सुपुर्द किया

कटनी – रेलवे लोको पायलट के अपरहण के बाद जघन्य हत्या के मामले में कटनी कोतवाली पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर सतना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने करते हुए बताया कि गत 21 दिसंबर को गढ़ी मलहरा छतरपुर की निवासी वीरेंद्र कुमार चौरसिया ने कटनी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई की उनका बेटा 35 वर्षीय जितेंद्र सतना जिले में रेलवे लोको पायलट के पद पर पदस्थ है। वह अपने बचपन के दोस्त धर्मेंद्र चौरसिया के साथ बुलेरो गाड़ी से घूमने निकला था। कटनी के बाद उसका पता नहीं चल रहा। पुलिस ने जब जितेंद्र की पत्नी से घटना के संबंध में जानकारी ली तो पत्नी ने बताया कि जब उसने पति के दोस्त धर्मेंद्र से फोन पर बात करके जानकारी ली तो धर्मेंद्र ने बताया कि वह जितेंद्र को कटनी के मुख्य रेलवे स्टेशन में 22 दिसंबर की रात लगभग 9 बजे छोड़कर जबलपुर चला गया था उसके बाद जितेंद्र कहां गया उसे नहीं पता।

मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर जितेंद्र की गुमशुदगी दर्ज की और उसकी तलाश शुरू की। जितेंद्र की तलाश में पुलिस ने कटनी मुख्य स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज एवं दुकानदारों से जानकारी एकत्र की लेकिन वहां जितेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला। कोतवाली पुलिस को जितेंद्र के दोस्त धर्मेंद्र पर शंका हुई उससे सख्ती से पूछताछ की। पहले तो धर्मेंद्र पुलिस कोगुमराह करता हुआ नई-नई कहानी गढ़ता रहा। बाद में वह टूट गया और उसने पूरी सच्चाई बताई।

इसे भी पढ़ें-  कटनी ब्रेकिंग - ट्रैन से कटकर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, कुठला थाना क्षेत्र नयागांव रेलवे लाइन की घटना

दोस्त निकला हत्यारा करता रहा गुमराह धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसके बचपन का दोस्त जितेंद्र का परिवार काफी संपन्न है। परिवार से एक करोड रुपए की फिरौती लेने के लिए उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर जितेंद्र के अपहरण की साजिश रची थी। अपने दोनों साथियों को उसने दो देसी कट्टे भी उपलब्ध कराए थे। योजना के अनुसार वह जितेंद्र को अपने साथ घूमने के बहाने बुलेरो से लेकर निकला था रास्ते में उसने जितेंद्र को शराब में नशीली दवा मिलाकर पिला दी। जब वे लोग पन्ना की तरफ जा रहे थे बीच रास्ते में पड़ने वाले वॉटरफॉल के पास जितेंद्र को होश आ गया और वह समझ गया की उसके साथ कुछ गलत किया जा रहा है।

गोली मारकर की हत्या

जितेंद्र जब पूरे षडयंत्र को भांप गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इसी बीच धर्मेंद्र ने उसके सर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और लाश को वॉटरफॉल के खाई में फेंक दी। धर्मेंद्र ने जब पूरे अपहरण और हत्याकांड की कहानी सुनाई तो पुलिस ने बिना समय गंवाए आरोपियों को छतरपुर से गिरफ्तार कर लिया। मृत लोको पायलट का शव भी कटनी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस के द्वारा आरोपियों एवं पूरे प्रकरण को सतना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया है।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button