एसीसी के अधिकारी की संदिग्ध मौत,,केआरपी के पुराने सैलो के पास मिला शव, कुछ महीने पहले ही भाटापारा से ट्रांसफर होकर आया था कैमोर

कटनी/कैमोर। कैमोर के एसीसी अदाणी सीमेंट प्लांट में पदस्थ एक अधिकारी की कल रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 45 वर्षीय अधिकारी का नाम अशोक काछी बताया जा रहा जो एसीसी अदाणी प्लांट में डिप्टी मैनेजर के पद पर पदस्थ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीसी के एक सुपरवाइजर ने कल रात पुराने केआरपी प्लांट के बंद पड़े सैलो के समीप डिप्टी मैनेजर अशोक काछी को अचेत अवस्था में पड़ा पाया था। सुपरवाइजर द्वारा अन्य कर्मचारियों की मदद से बेहोशी की हालत में कैमोर स्थित शासकीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। एसीसी अधिकारियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए विजयराघवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचा दिया। खबर लिखे जाने तक शव परीक्षण जारी था।
बताया गया कि डिप्टी मैनेजर अशोक काछी एसीसी अदाणी ग्रुप के भाटापारा छत्तीसगढ़ स्थित प्लांट से स्थानांतरित होकर कुछ महीने पहले ही कैमोर प्लांट आया था। कैमोर में उसे फुहारा चौक के समीप स्थित न्यू मल्टी स्टोरी में फ्लैट मिला था जहां वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। एसीसी के अधिकारियों द्वारा उसके रिश्तेदारों को हादसे की खबर दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव की सुपुर्दगी के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों के आने का इंतज़ार कर रही।
बताया गया कि जिस जगह अशोक काछी को बेहोशी की हालत में पाया गया वह एसीसी रेल्वे लाइन के समीप एक सुनसान सी जगह है। पास में ही बंद पड़े केआरपी प्लांट का सैलो है। रात्रि में डिप्टी मैनेजर अशोक काछी वहां क्यों गया था यह जांच का विषय है अलबत्ता उसे शराब की बुरी लत का शिकार बताया जा रहा। नशे के आदी अशोक काछी की संदिग्ध मौत के सही कारणों का खुलासा उसकी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट से ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट सहित उसके रिश्तेदारों के कैमोर आने का इंतज़ार है।