katniमध्यप्रदेश

सुदर्शना द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गर्म मोजे और टोपों का वितरण

...

सुदर्शना द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गर्म मोजे और टोपों का वितर

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर मुख्यातिथि पूर्व विधायिका श्रीमती सरोज बच्चन नायक जी एवं सरपंच महोदय की उपस्तिथि में ग्राम घुघरा के आदिवासी छात्रा वास् घुघरा में रहने वाली 30 बालिकाओं को ठंड से बचने के लिये मोजों का वितरण किया गया । मोजे पाकर सभी बालिकाएँ बहुत प्रसन्न हुई और बार बार दोबारा आने का आग्रह करने लगीं । बालिकाओं से मिल कर बातचीत कर सुदर्शना परिवार की सभी महिलाएं भी बहुत प्रसन्न हुई ।

इसी क्रम में ग्राम घुघरा के आदिवासी बालक छात्रावास में भी रहने वाले 30 बालको को ऊनी टोपे और मोजे प्रदान किये ।सभी बालक और वहाँ पर उपस्थित टीचर व्यवस्थापक भी बहुत प्रसन्न हुए । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग दीपशिखा शिवहरे ,अलका सरावगी और कविता कणउन बालको से मिलकर भी सभी को बहुत प्रसन्नता हुई ।कार्यक्रम में विशेष उपस्तिथि श्रीमती हीरामणि बरसैन्या ,अलका सरावगी ,मीना शर्मा ,अनुपमा भार्गव ,नीति वर्मा ,रश्मि कनकने , पूनम गुप्ता ,अनीता सिजरिया , प्रियंका गुप्ता ,अलका अग्रवाल ,सुनीता कनकने ,रूबी बरसैन्या , नीति वर्मा , नयन दीक्षित ,दीपशिखा शिवहरे , आशु सुहाने , रजनी कनकने ,प्रीति सुहाने , प्रीति डेंगरे ,कविता कनकने ,नीता बिचपुरिया ,आरती चौबे , नीरू बाजपेई , नंदिनी नायक इत्यादि की रही ।

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button