पोदार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओं ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति
कटनी। कुठला के पन्ना मोड़ क्षेत्र के मित्तल नगर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल में गतदिवस वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। कहानी और कला का उत्सव जंबो के संग” थीम पर, नन्हे छात्रों ने भारत की समृद्धि एवं संस्कृति को नृत्य के द्वारा प्रस्तुति किया। एक बच्ची के सुनहरे सपने को ‘उड़ान’ थीम के माध्यम से साकार होते हुए दिखाया गया है।उडान थीम, पर पोदार इंटरनेशनल स्कूल के सभी छात्रों ने ड्रामा एवं डांस के द्वारा प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य योगेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि कर्नल मोहित गोस्वमी एवं सभी अभिभावकों का स्वागत किया। अंत में प्राचार्य ने मंच से छात्र एवं छात्राओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।