katniLatest

महानगरी एक्सप्रेस क़े ए सी कोच मे पथराव यात्रियों मे रही दहशत, जबलपुर से कटनी आते समय निवार स्टेशन क़े पास हुई घटना

...

कटनी । महानगरी एक्सप्रेस में शुक्रवार दोपहर पथराव हो गया। पत्थर लगने से एसी कोच में लगा कांच टूट गया है पत्थरबाजी से यात्री बाल-बाल बच गए। ट्रेन के कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर जांच की गई और क्षतिग्रस्त कांच का सुधार करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ सक्रिय हो गई है। हालांकि पत्थरबाजी करने वालों को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है।
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22177 महानगरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर जबलपुर से कटनी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान तखला रेलवे फाटक से निवार स्टेशन के बाद अचानक ट्रेन पर पत्थर चलने लगे। एसी कोच के कांच से पत्थर टकराए तो यात्री दहशत में आ गए। पत्थरबाजी बंद हुई तो यात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर पथराव की जानकारी दी। ट्रेन के कटनी रेलवे स्टेशन पहुंचे पर मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारियों व आरपीएफ ने ट्रेन को अटेंड किए। आरपीएफ ने यात्रियों से की पूछताछ- आरपीएफ ने ट्रेन में ए-2 और एचए-1 कोच में लगे पत्थर जानकारी के अनुसार पत्थर ए-2 व एचए-1 कोच में आकर लगे। जिससे ए-2 कोच का कांच क्षतिग्रस्त हुआ तो वहीं एचए-1 कोच का कांच टूट गया। कटनी स्टेशन पर एचए-1 कोच के कांच को टेप लगाते हुए सुरक्षित किया गया। इस दौरान स्टेशन पर ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही। तख्ला और निवार पहुंची आरपीएफ- पत्थरबाजी की जांच करने के लिए आरपीएफ की एक टीम तखला और ग्राम निवार पहुंची। यहां ट्रैक के किनारे गस्त करते हुए आरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों से पूछताछ भी की। आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द ही पत्थरबाजी करने वाले को दबोचा जाएगा। मौजूद यात्रियों से पत्थरबाजी को लेकर पूछताछ की। जिसमें यह सामने आया है कि संसारपुर से निवार के बीच तेज रफ्तार ट्रेन में अचानक ही पत्थर मारे गए हैं। हालांकि किसी भी यात्री को चोटें न आने की बात अफसरों द्वारा कही जा रही है।

इसे भी पढ़ें-  महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पल्स पोलियो अभियान में पोलियो दवा पिलाने जनमानस से की अपील आज से तीन दिन तक चलेगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान
 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button