Breaking
15 Oct 2024, Tue

नगर निगम की स्वामित्व की योजनाओं की जमीनों का सीमांकन कर संरक्षित करने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने आयुक्त को लिखा पत्र

IMG 20240716 WA0016

कटनी। नगर निगम की स्वामित्व की योजनाओं की जमीनों का सीमांकन कर संरक्षित करने नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने आयुक्त को पत्र लिखा है।

नगर निगम स्वामित्व की योजनाओं की जमीन पर भू माफिया द्वारा लगातार कब्जा किया जा रहा है
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रागिनी मनोज गुप्ता ने बताया कि नगर निगम कटनी के स्वामित्व की नगर निगम सीमा क्षेत्र में अनेकों योजनाओं की जमीन विभिन्न स्थानों पर स्थित है
सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से यह ज्ञात हो रहा है कि योजनाओं की जमीनों में कब्जा हो रहा है और नगर निगम के उदासीन रवैया के चलते नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर भू माफिया की नजर लगी हुई है
यदि नगर निगम के स्वामित्व की समस्त भूमियों का सीमांकन करवाकर और उसे संरक्षित करने हेतु तार बाउंड्री इत्यादि कराकर स्थानीय पार्षद और संबंधित राजस्व निरीक्षक को जानकारी दी जाती है तो नगर निगम की विभिन्न स्थानों पर स्थित भूमियों पर हो रहे कब्जे पर रोक लगाई जा सकती है
उन्होंने आयुक्त से मांग की है कि नगर निगम की बेशकीमती जमीनों को संरक्षित करने के लिए सीमांकन और तार बाउंड्री वॉल कराने हेतु निर्देशित किया जाए नहीं तो अन्य स्थानों पर भी नगर निगम की बेशकीमती जमीनों पर कब्जा हो जाएगा l

   

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता