Latestमध्यप्रदेश
SP Transfer मध्यप्रदेश में आधी रात बदले गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक
SP Transfer मध्यप्रदेश में आधी रात बदले गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक
SP Transfer मध्यप्रदेश में आधी रात बदले गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक। तबादलों का दौर एमपी में बीते दो तीन दिन से जारी है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही कयास लग रही थी कि बड़े अधिकारियों के स्थानान्तरण की सूची तैयार हो रही है।
विलम्ब के बावजूद इस पर इम्प्लीमेंट हो ही गया। कल 29 आईएएस के बाद आज देर रात 3 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। रतलाम के एसपी राहुल कुमार को रेल एसपी भोपाल बनाया गया। अमित कुमार को नरसिंहपुर से रतलाम पदस्थ किया गया। मृगखी डेका को भोपाल रेल एसपी से नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है।
You must be logged in to post a comment.