Health

Skin Care : अब गर्मी हो नहीं होगी टैनिंग चेहरे पर लगाए चन्दन का लेप, जान लो उपाय

Skin Care : अब गर्मी हो नहीं होगी टैनिंग चेहरे पर लगाए चन्दन का लेप, जान लो उपाय गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में बढ़ती गर्मी में लोगों को स्क्रीन से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है खासतौर पर यह धूप निकलने से टैनिंग होने की समस्या बढ़ जाती है यदि आप भी स्किन से समस्याओं का निजात पाना चाहते हैं तो आर्टिकल के अंत तक बन रहे…

टैनिंग हटाने के लिए कैसे लगाएं चंदन

तेज धूप निकलने से हमारे स्किन पर भारी टेन हो जाती है और इस टैनिंग को हटाने के लिए चंदन से अच्छा कोई उपाय नहीं हो सकता है चंदन में कई प्रकार के एंटीजन एवं टैनिंग गुण पाए जाते हैं जिससे हमारे चेहरे और स्क्रीन पर लगाने से किसी भी प्रकार के धूप के प्रभाव से बचा जा सकता है।

Skin Care : अब गर्मी हो नहीं होगी टैनिंग चेहरे पर लगाए चन्दन का लेप, जान लो उपाय

कैसे लगाएं

सबसे पहले आपको एक कटोरी में चंदन का पाउडर ले लेना है उसमें थोड़ी बूंद गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर ले अब इसमें आपको दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद मिलाना है इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलने के पश्चात आप अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें फिर आपका जब चंदन सूख जाएगा आप मुंह धो ले और यह कार्य आप सप्ताह में तीन बार करें आपको जल्द ही असर मिलेगा।

मार्केट में आ गयी बंपर ऑफर के साथ Maruti Swift की कार दमदार इंजन के साथ

दाग धब्बें हटाने के लिए चंदन

यदि आप इस लेप को लगाते हैं तो आपके चेहरे के पिंपल्स और दाग धब्बे की समस्या दूर हो जाती है पिंपल्स के निशान मिटाने के लिए यह एक कारगर उपाय साबित हो सकता है इसे आपकी त्वचा मुलायम और नमीयुक्त हो जाती है।

Back to top button