Health

अब नहीं होगी फटी एड़ियो की समस्या , घर पर बनाये ये रामबाण नुस्खा

अब नहीं होगी फटी एड़ियो की समस्या , घर पर बनाये ये रामबाण नुस्खा सर्दी के समय पैरों की एड़ियां फटना एक आम समस्या होती है ऐसे में कई लोगों को इससे कई प्रकार की समस्या होती कुछ लोगों को चलने में तकलीफ होती है तो कुछ लोगों को इनकी वजह से किसी भी कार्य करने में कठिनाई होती है आज हम आपके लिए एक रामबाण उपाय आ चुके हैं जिससे आपका यह ऐडियो का इलाज तुरंत होगा बिना किसी रुकावट के।

यह भी पढ़े:  Hyundai Creta का नया लूक देख कर Wagonar को भूल जाओगे जानिए इसकी कीमत

जैसा कि आप सब जानते हैं घर का कार्य करने में महिलाएं नंगे पैर और धूल मिट्टी में भ्रमण करती है ऐसे में उनका बुरा असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ता ही है परंतु उनके पैर की एड़ियों पर भी पड़ता है ऐसे में कई बार जलन और दर्द के कारण खून भी निकलता है ऐसे में यदि आप इसको ठीक करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक दमदार तरीका बताने वाले हैं।

अब नहीं होगी फटी एड़ियो की समस्या , घर पर बनाये ये रामबाण नुस्खा

आज हम आपको पैर की ऐड़ियों को मुलायम बनाने का तरीका बताने वाली है तो इसे ध्यान से पढ़े।

  • इस मिश्रण को बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेट्रोलियम जेली ले लेना है आधा कटोरी इसके पास साथ इसमें दो चम्मच ग्लिसरीन मिलना है और जो जो बा मिल की कुछ बूंदें मिलाकर इसे अच्छे तरीके से तैयार कर ले।
  • क्रम बनाने का संपूर्ण तरीका सबसे पहले आपको पेट्रोलियम जेली को एक डिब्बी में भरकर गर्म पानी डाल देना है।
  • इसके बाद जब पेट्रोलियम जेली अच्छी तरह से पिघल जाए इसके पश्चात आप इसे एक टाइट कंटेनर में भर दे।
  • अब इसमें आपको दो चम्मच ग्लिसरीन और जो जोबा ऑयल की कुछ बूंदे मिलना है।
  • इसके पश्चात आप सब सामग्री को अच्छी तरह से मिले और इसको बंद करके जमने के लिए छोड़ दे।
  • क्रीम को पूर्ण रूप से तैयार होने के पश्चात रात को सोने से पहले अपने पैर की फटी एड़ियों पर लगाए।
  • फटी एड़ियों की समस्या दूर होने के पश्चात आप भी मुलायम एड़ी को पाने के लिए इस क्रीम का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:  बजट का बादशाह बनकर आया Samsung का 5G स्मार्टफोन, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ रोला ज़माने वाले फीचर्स

जो भी जानकारी आपको बताई गई है जैसे पेट्रोलियम जेली इसमें कई प्रकार के मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जिसके माध्यम से आपकी स्किन को सॉफ्ट और हाइड्रेट रखने में सहायता मिलती है इसी के साथ ग्लिसरीन आपकी स्किन को आरामदायक बनती है।

Back to top button