katniमध्यप्रदेश

मूक पशुओं को पानी के लिए नहीं होना पड़ेगा कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने पानी टंकियां की वितरित लगातार 12 वर्षों से है सेवा जारी

मूक पशुओं को पानी के लिए नहीं होना पड़ेगा कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी ने पानी टंकियां की वितरित लगातार 12 वर्षों से है सेवा जार

 

कटनी-गर्मी के मौसम में मूक पशुओं एवं पक्षियों को पानी के लिए परेशानी न हो इसी उद्देश्य से कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसायटी के युवाओं ने निःशुल्क सीमेंट पानी टंकियों का वितरण किया। ग्रुप के युवाओं का कहना है कि मौसम में चेंजेस को देखते हुए पिछले 1२ वर्षों से निरंतर की जा रही निःशुल्क सेवा इस वर्ष भी जारी है। कई वर्षों से युवा ग्रुप गर्मी में शहर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों एवं सोसायटियों में मूक पशुओं व पक्षियों के लिए दाना पानी की आवश्यकता का संदेश देते हुए इस कार्य को कर रहा है। ब्लड डोनर एंड मेंबर्स के अनुसार विभिन्न वार्ड, क्षेत्रों में रखने के लिए के लिए 20 लीटर क्षमता वाली सीमेंट निर्मित पानी की टंकी बनवाकर वितरण किया है।

पशु पक्षियों को अपनी सेवाएं प्रदान करें

पानी टंकी वितरण के साथ सोसायटी अध्यक्ष टीनू सचदेवा, सचिव अखिलेश पुरवार एंड टीम मेंबर्स के अनुसार निःशुल्क पानी टंकी प्राप्तकर्ताओं से विशेष अनुरोध कर रहे हैं कि गर्मी की शुरुआत के साथ पक्षियों एवं मूक पशुओं को पीने के लिए पानी की समस्या न बने इन्हें वे घर के बाहर स्थापित कर सिर्फ गर्मी के मौसम ही नहीं पूरे वर्ष पशु पक्षियों को अपनी सेवाएं प्रदान करें।

Back to top button