करौंदी के जंगल में मजदूर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के करौंदी के जंगल में सुबह पान उमरिया निवासी 50 वर्षीय मजदूर प्रेमलाल कोल का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जंगल में शव मिलने से आशंका जताई जा रही है की किसी जंगली जानवर के हमले से मजदूर की मौत हुई हो लेकिन मामले को संदिग्ध मानते हुए उमरिया पान थाने की पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
पीएम करवाने के बाद दोपहर में शव का अंतिम संस्कार किया गया। नवरात्रि के प्रथम दिन अचानक हुई घटना से उमरिया पान गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएफओ गौरव शर्मा भी मृतक प्रेमलाल के घर और घटना स्थल पहुंचे। डीएफओ ने बताया कि, पीएम रिपोर्ट के बाद खुलासा हो पाएगा कि आखिर मजदूर की मौत कैसे हुई। विभागीय तौर पर नियमानुसार हर संभव पीड़ित परिवार को मदद की जा रही।