katniLatest

दि‍वंगत नेत्री पदमा शुक्ला को विधायक संजय पाठक ने दी श्रद्धांजलि, कहा-कुशल नेता को हमने खो दिया

दि‍वंगत नेत्री पदमा शुक्ला को संजय सत्येंद्र पाठक ने दी श्रद्धांजलि

कटनी। दि‍वंगत नेत्री पदमा शुक्ला को विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। विजयराघवगढ़ की काग्रेस महिला नेत्री का आज सुबह निधन हो गया । विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा कि मै निशब्द हूं।

पदमा जी से राजनीतिक नही बल्कि मेरे पारिवारिक सम्बंध थे हमेशा बडी बहन मानकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, आज इस घटना ने बहुत दुखी किया है पद्मा दीदी के रूप में हम लोगो ने एक बहुत अच्छी नेता को खो दिया है ।

मैं और मेरा पूरे परिवार और सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र की तरफ़ से उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। श्री पाठक ने कहा ईश्वर से प्रार्थना कर्ता हू की उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। वह आज परलोक वासी हुई है किन्तु अपने कार्यो और कर्तव्यों के लिए हमेशा अमर रहेगी।

Back to top button