katniमध्यप्रदेश
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पदमा शुक्ला जी के प्रति सम्वेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी

विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने पदमा शुक्ला जी के प्रति सम्वेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि द
विजयराघवगढ़ काग्रेस महिला नेता का स्वर्गवास आज हुआ जिसकी सूचना आग की तरह फैली यह सूचना विधायक संजय सत्येंद्र पाठक तक पहुची उन्होंने कहा मै निशब्द हु राजनीति नही बल्कि मेरे पारिवारिक सम्बंध थे हमेशा बडी बहन मानकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, आज इस घटना ने बहुत दुखी किया है पद्मा दीदी के रूप में हम लोगो ने एक बहुत अच्छी नेता को खो दिया है मैं और मेरा पूरे परिवार और सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र की तरफ़ से उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। श्रीपाठक ने कहा ईश्वर से प्रार्थना कर्ता हू की उन्हे अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करे। वह आज परलोक वासी हुई है किन्तु अपने कार्यो और कर्तव्यों के लिए हमेशा अमर रहेगी।