Rail News सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर वातानुकूलित एवं शयनयान कोच बढ़ाए गए
सिंगरौली भोपाल एक्सप्रेस में स्थाई तौर पर वातानुकूलित एवं शयनयान कोच बढ़ाए गए
Rail News यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त कोच स्थाई/अस्थाई रूप से लगाए जाते रहे हैं। इसी कड़ी में पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली दो जोड़ी रेलगाड़ियों में एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया गया है। पमरे के भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस एवं सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली में 09 मार्च 2024 से ये कोच लगाए जाएंगे। जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
1) दिनांक 09 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन भोपाल से तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिंगरौली से दिनांक 12 मार्च 2024 से एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगांए जाएंगे।
2) दिनांक 10 मार्च 2024 से गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हज़रत निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन में अपने प्रारम्भिक स्टेशन सिंगरौली से तथा गाड़ी संख्या 22168 हज़रत निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन अपने प्रारम्भिक स्टेशन हज़रत निज़ामुद्दीन से दिनांक 11 मार्च 2024 से एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से लगांए जाएंगे। इस ट्रेन में स्थाई रूप कोच लगने से पमरे के बरगवां, सरईग्राम, मड़वास ग्राम, ब्योहारी,खन्ना बंजारी, कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशन के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
कोच कंपोजीशन
स्थाई कोच बढ़ जाने से अब यह गाड़ी 01 वातानुकूलित प्रथम-सह-द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित द्वितीय-सह-तृतीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित 24 कोचों के साथ चलेगी।