कटनी।31 जुलाई को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 01 आयुध निर्माणी कटनी की हिंदी की वरिष्ठ स्नातक शिक्षक डॉ चित्रा चतुर्वेदी की सेवानिवृति पर विद्यालय प्राचार्य आकांक्षा सैमुअल के मार्ग दर्शन में।विदाई सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में धूमधाम आयोजित किया गया।
केंद्रीय विद्यालय में प्राचार्य आकांक्षा सैमुअल स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई
डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने 1995 को केंद्रीय विद्यालय संगठन जबलपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलोरी से अपना शैक्षिक सफर शुरू किया ।
के वि 1 एस टी सी जबलपुर, के वि चिरमिरी, के बाद 23 सितंबर 2005 को चित्रा मैडम ने के वि आयुध निर्माणी कटनी में कार्यभार ग्रहण किया और कुछ समय के लिए के वि उमरिया भी गईं लेकिन जल्दी ही के वि आयुध निर्माणी कटनी वापस आ गईं।
डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने हिंदी शिक्षिका होने के साथ ही साथ स्काउट/ गाइड्स में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,उन्होंने एडल्ट लीडर ट्रेनर गाइड ए एल टी गाइड की ट्रेनिंग की ,जिसके चलते उन्होंने जम्मू, रायपुर ,वाराणसी, लखनऊ ,प्रयागराज सहित कई अन्य संभागों में जाकर टीचर्स को बेसिक, एडवांस्ड , एच डब्लू बी कोर्स की भी ट्रेनिंग दी उन्हें कई संभागों से प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुए ।
जबलपुर संभाग ने 2011 में उन्हें एच डब्लू बी (गाइड) अवार्ड से सम्मानित किया ।
ज्ञात हो की विद्यालय की वर्तमान प्राचार्य श्रीमती आकांक्षा सैमुअल को भी एडवांस्ड गाइड कैप्टन की ट्रेनिंग भी डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने ही दी है ।डॉ चित्रा चतुर्वेदी को बोर्ड परीक्षाओं में उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी से प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ , साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर संभाग से कई वर्षों तक बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें उपायुक्त महोदय द्वारा भी प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ ।
कई वर्षों तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में निरीक्षण कार्य करने के साथ साथ हेड एक्जामिनर भी रहीं।
चित्रा चतुर्वेदी प्रयागराज से संबंध रखती हैं तथा राष्ट्रीय स्तर की तैराक भी रही हैं ।
उनकी स्कूली शिक्षा क्रोस्थवेट गर्ल्स इंटर कॉलेज प्रयाग राज से हुई , 1981 में उन्हें विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा के स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया ।
बी ए एवं एम ए की पढ़ाई इलाहाबाद विश्विद्यालय से हुई ।डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने कई पत्र, पत्रिकाओं के लिए लेख, कविता, संस्मरण भी लिखे जो बहुत लोकप्रिय हुए ।डॉ चित्रा चतुर्वेदी को कई बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी सम्मानित किया गया । केंद्रीय विद्यालय आयुध निर्माणी कटनी में अपने बच्चों में वह बहुत ही लोकप्रिय शिक्षिका के रूप में जानी जाती रहीं ।
विद्यालय की प्रगति के लिए भी निरंतर प्रयास रत रहती थीं। वृक्षारोपण , कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में जाकर , जल बचाओ स्वच्छता अभियान की रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।
डॉ चित्रा चतुर्वेदी केवल एक शिक्षिका ही नहीं बल्कि बच्चों की मार्गदर्शक भी रही हैं, जब भी, जहां भी बच्चों को उनकी जरूरत महसूस हुई वहां पर चित्रा मैडम ने हर तरह से बच्चों का साथ दिया ।
विद्यालय प्राचार्य महोदया ने डॉ चित्रा चतुर्वेदी के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए शॉल,श्रीफल , प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।डॉ चित्रा चतुर्वेदी ने विद्यालय प्राचार्य श्रीमती आकांक्षा सैमुअल सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों , छात्रों अभिभावकों ,तथा कटनी के हर एक नागरिक को हृदय से धन्यवाद दिया जिन्होंने उनका साथ दिया ।
कार्यक्रम को यादगार बनाने में श्री वी के सोनी, जे के तिवारी, प्रदीप शग्रपवार , तरुण श्रीवास्तव, आई बी सिन्हा, कपिल सिंह, अर्पित पालीवाल, कमलेश मीणा, पी के पांडे, शिवानी, वंदना मिश्रा, कविता मेहता आदि ने सफल भूमिका निभाई ।