katniमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बहनो द्वारा किया गया वृद्ध महिलाओ का सम्मान

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बहनो द्वारा किया गया वृद्ध महिलाओ का सम्मा

कटनी- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्म कुमारी आश्रम में वृद्ध महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अपने विचार व्यक्त करते हुए केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन ने कहा कि बच्चे की प्रथम पाठशाला एवं शिक्षिका होती है जिस घर में महिलाओं द्वारा बच्चों कर अच्छे संस्कार दिया जाता है वह परिवार विचारवान संस्कारवान एवं समृद्धवान होता है नारी शक्ति, मातृ शक्ति का सम्मान व चेतना जागृत करने के लिए आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ।
उक्त आशय के विचार सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के शुभकामना हाल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 70 वर्ष से अधिक आयु वाली ऐसी वृद्ध महिलाएं जो परिवार के साथ आध्यात्म और समाज की सेवा कर रही के सम्मान अवसर पर राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन ने व्यक्त किए है ।
कार्यक्रम का शुभारंभ वयोवृद्ध सोशन ज्वेल, गौरा रैकवार, पुष्पलता पटेल, शिवदुलारी माता, लीला माता, रितु बजाज, अंजू बजाज, मितुलिया, सुखरानी, कमला माता, रजनी माता , कमलादेवी शर्मा का सम्मान रचना बहन, नीतू साहू, मीना चौधरी, रानी शर्मा, सविता बहन, सुमन बहन नेहा बहन द्वारा बिंदी लगाकर माला दुपट्टा पहनकर और ईश्वरीय सौगात भेटकर किया । मौके पर मंगला नैय्यर, उमा केवट, तारा माता, राजेश्वरी पांडे, ज्ञानू पांडे का भी स्वागत किया गया अंत में सभी को ईश्वरीय भोग वितरित किया गया

Back to top button