कार्यालय प्रभारी मनोज तिवारी का कार्य के प्रति अथक परिश्रम अविस्मरणीय-प्राचार्य
पीएमश्री आयुध निर्माणी केन्द्रीय विद्यालय के कार्यालय प्रभारी मनोज तिवारी सेवानिवृत्त, जोरदार स्वागत के साथ भावभीनी विदाई

कटनी। पीएम श्री केंदीय विद्यालय में पदस्थ कार्यालय प्रभारी मनोज तिवारी 31जनवरी को सेवानिवृत्त हुये। विद्यालय प्राचार्य श्रीमति आकांक्षा सैमुअल के मुख्यातिथ्य में एवं आयुध निर्माणी ईडी कार्यालय के पर्सनल सेकेट्री श्री मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य सैमुअल ने कहा कि मनोज तिवारी ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुये विद्यालय में सेवाएं प्रदान की समय और कार्य के प्रति उनका अथक परिश्रम अविस्मरणीय है उनके कार्य की शैली से प्रेरणा मिलती है सेवानिवृत्ति शासकीय प्रक्रिया है लेकिन हम सभी संबंधों को हमेशा कायम रखेगे सेवानिवृत्त होने के बाद श्री तिवारी विद्यालय परिवार को अपना अमूल्य सहयोग देते रहेगे सभी की अपेक्षा है।
विदाई समारोह में सेवानिवृत्त मनोज तिवारी ने कहा प्राचार्य श्रीमति आकांक्षा सैमुअल के मार्गदर्शन में कार्य करने से एक नये अनुभव मिले उन्होंने कार्य के प्रति समर्पण की सीख दी उनकी उत्कृष्ट कार्यशैली में कार्य करने का समय कम मिल पाया श्री तिवारी ने कहा मैं सेवानिवृत्त शासकीय सेवा से हुआ हूं लेकिन विद्यालय परिवार का सदस्य होने के नाते सहयोग के लिये तत्पर रहूंगा।
इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र तिवारी, इंद्र भूषण सिंहा, तरूण श्रीवास्तव, श्रीमति वंदना मिश्रा, वी के सोनी, कपिल सिंह ठाकुर, लक्ष्मी यादव, राजेश, कविता मेहता, कमलेश मीना, शिवानी मैडम, वर्षा पाठक, सविता, मोनिका विश्नोई, शिल्पा सिंह, विलिंडा चक्रवर्ती की उपस्थिति रही वही आयुध निर्माणी प्रतिरक्षा मजदूर संघ ने भी सेवानिवृत्त श्री तिवारी का पुष्पगुच्छ भेंटकर अभिनंदन करते हुये भावभीनी विदाई दी। संघ से राजेश तिवारी, अंशुल तिवारी, अजय सिंह बघेल, मनोज निगम, पीताम्बर सितपाल, भैयालाल पटैर, विष्णुकांत तिवारी, शक्ति सिंह, राजेन्द्र सिंह चौहान, सुनील द्बिवेदी, दीपक सिंह बघेल, यादव लाल लोखंडे, दिनेश विश्वकर्मा, शशिप्रताप सिंह, विजय शंकर राय, सुमित, विवेक द्बिवेदी, कौशिक मांझी संघी रजक मौजूद रहे।