katniमध्यप्रदेश

12 लाख आय तक टैक्स में छूट ऐतिहासिक फैसला, मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है आम बजट- दीपक सोनी टण्डन

...

12 लाख आय तक टैक्स में छूट ऐतिहासिक फैसला, मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है आम बजट- दीपक सोनी टण्ड

कटनी। हर वर्ग के लिए खुशियों भरा केंद्रीय आम बजट देश को खुशहाल करेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टण्डन ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि गांव गरीब किसान युवा महिला विशेष तौर पर मध्यमवर्गीय देशवासियों के लिए बजट में प्रावधान, 12 लाख तक की आय पर टैक्स में छूट जैसा ऐतिहासिक फैसला यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ही ले सकती है। कैंसर की दवाओं को सस्ता तथा मध्यमवर्गीय लोगों की दैनिक जरूरत की वस्तुओं को सस्ता करने का फैसला साहसिक है। जिलाध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि यह जनता जनार्दन का बजट है।

उन्होंने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, इनोवेशन और इन्वेस्टमेंट तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। श्री टण्डन ने इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बधाई दी है।

इसे भी पढ़ें-  परामर्शदाताओं की क्षमता वृद्धि हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न

 

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button