katniमध्यप्रदेश

एनसीसी कैंप में फिर बिगड़ी एनसीसी केडिट्स की तबीयत इलाज के लिए पहुंचे जिला अस्पताल

एनसीसी कैंप में फिर बिगड़ी एनसीसी केडिट्स की तबीयत इलाज के लिए पहुंचे जिला अस्पतालकटनी। शहर के नई बस्ती क्षेत्र के केडीसी कटनी डिग्री कालेज ने एनसीसी का वृहद कैम्प लगा है। जहां समूचे मप्र से केडिट्स शामिल होने पहुचे है। बीते 21 अप्रैल को 5 से 6 केडिट्स की तबियत यहां बिगड़ी थी आज बुधवार को एक बार फिर केडिट्स छात्राओं की तबियत बिगड़ गई जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस संबंध में सिविल सर्जन जिला अस्पताल यशवंत वर्मा ने जानकारी दी।

Back to top button