Mp Holiday On 22 January मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी अवकाश होना तय, शुक्रवार तक होंगे आदेश
Mp Holiday On 22 January मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी अवकाश होना तय, शुक्रवार तक होंगे आदेश
Mp Holiday On 22 January मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को सरकारी अवकाश होना तय है। सूत्रों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग शुक्रवार तक इसका अधिकृत आदेश जारी कर देगा। बताया गया कि 22 जनवरी को सिर्फ राज्य ही नहीं केंद्रीय कार्यालयों में भी अवकाश होगा। स्कूलों ने पहले ही तय माना जा रहा है। कुछ निजी स्कूलों ने तो बच्चों औऱ अभिभावकों को भी 22 जनवरी के अवकाश की सूचना दे दी है।
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को मध्य प्रदेश में भी धूमधाम से बनाया जाएगा. 22 जनवरी को प्रदेश के सतपुड़ा भवन, वल्लभ भवन, सीएम हाउस, राज भवन और विधानसभा सहित राज्य व संभाग स्तर और जिला स्तर के सरकारी दफ्तरों को लाइटिंग से जगमगाया जाएगा. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से रामलीला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को जगह-जगह लाइव दिखाए जाने के भी इंतजाम किए जाएंगे.
श्रीरामचरित लीला समारोह 21 जनवरी को
संस्कृति विभाग द्वारा श्रीरामचरित लीला समारोह 21 जनवरी, 2024 तक रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, खण्डवा, आगर-मालवा, देवास, सीहोर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, अनूपपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, रीवा एवं दमोह में आयोजित किये जायेंगे.
22 तक चलेंगे धार्मिक आयोजन दीपावली से कम नहीं उत्साह
प्रदेश के सभी मंदिरों में 16 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक जन सहयोग से राम कीर्तन कराए जाएंगे. सभी मंदिरों में दीप जलाए जाएंगे. हर घर में दीपोत्सव के लिये आमजन को जागृत किया जायेगा. प्रदेश के नगरों और गांव में मौजूद राम मंडलियों को मोहल्लों व गांव में स्थानीय कार्यक्रम के लिये प्रेरित किया जायेगा. प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में ट्रस्ट समितियों द्वारा धर्मगुरुओं के साथ समन्वय कर 22 जनवरी को भंडारों का आयोजन किया जायेगा. प्रदेश के मुख्य मंदिरों में टीवी. स्क्रीन लगाकर अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा.