मोटरसाइकिल चोर उमरियापान पुलिस की गिरफ्त में, चोरी की बाइक बरामद

कटनी(YASH BHARAT.COM)। उमरियापान पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक प्रकरण का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी 2026 को दीपक पटेल पिता सूरज पटेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम कछारगांव, थाना उमरियापान ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा माधव मैरिज गार्डन के सामने से चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना उमरियापान में अपराध क्रमांक 15/2026 धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस ने अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए वाहन की तलाश शुरू की। जांच के दौरान संदेही मंगल कोल से कड़ाई से पूछताछ की गई, जिसने अपने एक अपचारी बालक साथी के साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल को नर्मदा नहर उमरियापान पुल के पास झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। आरोपी की निशानदेही पर मोटरसाइकिल क्रमांक MP 08 MY 3788, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 हजार रुपये है, बरामद कर पुलिस ने अपने कब्जे में ली। पुलिस ने आरोपी मंगल कोल पिता कमलेश कोल, उम्र 21 वर्ष, निवासी कुदवारी मोहल्ला उमरियापान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल कटनी भेज दिया गया।

इनकी रही भूमिका

इस सफल पुलिस कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक दिनेश तिवारी, उप निरीक्षक बी.एस. मार्को, प्रधान आरक्षक 503 अजय सिंह, प्रधान आरक्षक 292 अजय तिवारी, आरक्षक 645 योगेश पटेल, आरक्षक 264 मोहन मुवेल, आरक्षक 231 रोहित झारिया एवं आरक्षक चालक 725 गोवर्धन रजक की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version