कटनी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश किया।मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था और इसपर पूरे देश की नजर थी।केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें कहा की केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट स्वर्णिम भारत के भविष्य को सार्थक करनें वाला होगा जो विकसित भारत का निर्माण करेगा ।
युवाओं से लेकर किसानों तक बजट में हर वर्ग का विशेष ध्यान दिया गया है । निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के अनुसार भारत के लोगों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार में एक बार फिर विश्वास दिखाया और उसे तीसरे कार्यकाल के लिए फिर से चुना है।
श्री पाठक नें बजट को देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर बताया है।निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने कहा कि यह बजट समावेशी विकास और भविष्य की दृष्टि से तैयार किया गया है, जिसमें सभी क्षेत्रों को प्रगति की राह पर ले जाने का प्रयास किया गया है।
बजट में ग्रामीण और शहरी विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचनाओं, उद्योग, और स्टार्ट-अप सहित सभी क्षेत्रों को संतुलित तरीके से प्राथमिकता दी गई है। युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के कई प्रावधान किए गए हैं। यह बजट समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाला है।
श्री पाठक नें केंद्रीय बजट 2024-25 की सराहना करते हुए इसे कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ’वरदान’ बताया और कहा कि यह एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त करता है। वित्तीय योजना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयासों को बढ़ावा देगी। केन्द्रीय बजट में युवाओं को मोदी सरकार के बजट में रोजगार की गारंटी पर फोकस किया है । बिजनेस सेक्टर के लिए भी बजट शानदार होगा । श्री पाठक नें केन्द्रीय बजट को सर्वस्पर्शी सर्वव्यापी तथा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करनें वाला बताया ।