मैहर: ग्राम करुआ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 45 बकरियों की मौत
मैहर: ग्राम करुआ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 45 बकरियों की मौत
मैहर: ग्राम करुआ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 45 बकरियों की मौतहो गई।मैहर जिले(maihar district) में आज बारिश के साथ साथ आसमानी आफत बरसी हैं दरअसल दोपहर करीब 1 बजे मैहर जिले के देहात थानां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करुआ में आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से 45 बकरियों की मौत हो गयी वही चरवाहा गंभीर रुप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिये सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया जहाँ पर उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम करुआ निवासी राजबल यादव अपनी बकरियों चराने गया हुआ था इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी जिस वजह से चरवाहा यादव अपनी बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे पनाह ले रहा था तभी यह घटना हुई।वही दूसरा मामला अमरपाटन से निकल कर सामने आया जहा ग्राम पर्सवाही में एक दुकानदार बारिश को देखते हुए दुकान के बाहर खड़ा हुआ था तभी अचानक से आकाशिय बिजली गिरी जिससे वह घायल हो गया आनन फानन में परिजन सिविल अस्पताल अमरपाटन लेकर पहुचे जहा घायल दुकानदार का उपचार जारी है।