MBA, इंजीनियर पास युवा चपरासी बनने तैयार, 57 पदों के लिये 60 हजार आवेदन

ग्वालियर। जिला सत्र न्यायालय में 57 चपरासियों की भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 28 जनवरी से हो रही है। 36 न्यायाधीश 30 दिन तक उम्मीदवारों का प्रतिदिन इंटरव्यू लेंगे, क्योंकि चपरसी के लिए 60 हजार आवेदन आए हैं। खास बात यह है कि चपरासी की योग्यता 8वीं पास निर्धारित की गई है, लेकिन 80 फीसदी उम्मीदवार 12वीं, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल किए हैं। रविवार की सुबह 10ः30 बजे से इंटरव्यू शुरू होंगे। शेष वर्किंग टाइम में सुबह 8 बजे से 10 बजे तक इंटरव्यू लिए जाएंगे।

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला कोर्ट में चालक, चपरासी, माली, स्वीपर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था और 31 दिसंबर फार्म जमा करने की आखिरी तारीख थी। ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार किए गए। प्रदेश में सबसे ज्यादा पद ग्वालियर जिला कोर्ट में चपरासी के 57 पद भरे जाने हैं। इसके चलते युवाओं ने ग्वालियर में सबसे ज्यादा आवेदन किए हैं। 57 पदों के लिए 60 हजार आवेदन जमा हुए है। इंटरव्यू के लिए 12 पीठ बनाई गई हैं। एक पीठ में 3 जज बैठेंगे। 36 जज 60 हजार उम्मीदवारों के इंटरव्यू लेंगे।

स्क्रीनिंग व इंटरव्यू होगा 60 अंक का, मेरिट के आधार पर होगा चयन

वैसे चपरासी के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास है, लेकिन इंजीनिरयर, बीसीए, एमबीए, बीकॉम, बीए, बीएससी, एमएससी, एमए, एमकॉम, बीएड किए हुए युवाओं ने चपरासी के पद के लिए आवेदन किया है। इन्हें दो प्रक्रिया से गुजरना होगा।

कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर मिलेगा वेतन

चपरासी के लिए भर्ती होने वाले युवक को कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से वेतन मिलेगा। यह अकुशल श्रेणी का कर्मचारी होगा, जिसके चलते चयनित उम्मीदवार को 7 हजार 500 रुपए का वेतन मिलेगा।

ऐसे कराई जाएगी भर्ती की प्रक्रिया पूरी

Exit mobile version