Latest

कटनी घण्टाघर मार्ग निर्माण प्रभावित 6 लोगों को 40 लाख रुपये की राशि के महापौर ने किये चेक वितरित

कटनी घण्टाघर मार्ग निर्माण प्रभावित 6 लोगों को 40 लाख रुपये की राशि के महापौर ने किये चेक वितरित

कटनी। कटनी घण्टाघर मार्ग निर्माण प्रभावित 6 लोगों को 40 लाख रुपये की राशि के महापौर ने किये चेक वितरित। नगर निगम की बैठक में आज एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुआ, जिसमें 6 लोगों को 40 लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किए गए। यह चेक वितरण जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर में हुए अतिक्रमण के मामलों के समाधान के लिए किया गया है।

इस बैठक में महापौर, नगर निगम कमिश्नर, नगर निगम अध्यक्ष, पार्षद गण और एमएससी सदस्य मौजूद रहे। बैठक के दौरान, अतिक्रमण के मामलों पर चर्चा हुई और समाधान निकालने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।

महापौर की पहल पर घंटाघर मार्ग में सीवर और सड़क निर्माण कार्य पूर्ण

महापौर की पहल पर जगन्नाथ रोड से घंटाघर मार्ग पर सीवर और सड़क निर्माण कार्य पूरा हुआ। महापौर ने जगन्नाथ रोड से घंटाघर मार्ग पर सीवर और सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए किए गए प्रयासों का विवरण दिया है। इसमें सीवर कार्य, डामरीकरण, और सड़क दुरुस्त करने के कार्यों का उल्लेख है।महापौर ने अपने कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण: 03 अगस्त 2022 को महापौर ने जनता की सेवा के लिए संवैधानिक रूप से कार्य करने की शपथ ली।

शपथ लेने के बाद, महापौर ने जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सड़क के चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण, और स्थाई समाधान के लिए काम किया।

अक्टूबर 2022 में एमआईसी की बैठक में सीसी रोड का चौड़ीकरण कर प्रस्ताव पास कराया गया।

नवंबर, दिसंबर 2023 के बीच उक्त सड़क पर सीवर का कार्य कराया गया।

मई 2024 में उक्त रोड पर डब्ल्यूएमएम सबवेस का कार्य कराया गया। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के कारण लगभग 6 माह की आचार संहिता लागू थी।
वर्षाकालीन कार्य में 15 जून से 15 अक्टूबर 2024 तक वर्षाकाल के दौरान शासन के निर्देशानुसार डामर कार्य नहीं कराया जाता । कटनी घण्टाघर मार्ग निर्माण प्रभावित 6 लोगों को 40 लाख रुपये की राशि के महापौर ने किये चेक वितरित

Back to top button