katniमध्यप्रदेश

घंटाघर जगन्नाथ चौक अतिक्रमण मे आये छह भूस्वामी को नगर निगम ने वितरित की 40 लाख की राशि

कटनी ब्रेकिंग-जगन्नाथ चौक से लेकर घंटाघर में हुए अतिक्रमण को लेकर आज नगर निगम बैठक हाल में चेक वितरण किए गए महापौर नगर निगम कमिश्नर नगर निगम अध्यक्ष पार्षद गणों की मौजूदगी रही और एमएससी सदस्य भी मौजूद रहे 6 भूस्वामी को चेक वितरित किया गया है जिसमें लगभग 40 लाख की राशि दी गई है

Back to top button