katniLatestमध्यप्रदेश
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के जन्मदिन पर हुए कई जनसेवा के कार्यक्रम
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक के जन्मदिन पर हुए कई जनसेवा के कार्यक्रम

कटनी -नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक के जन्मदिन के अवसर पर कटनी शहर में उनके समर्थको द्वारा जगह जगह जश्न तो मनाया ही गया साथ विविध ज़ह सेवा के कार्य भी किये गए। जरूरतमंदों को भोजन कपड़े बच्चों को स्कूली यूनिफॉर्म तथा गर्म कपड़े आदि भेंट किये गए।
उत्साही युवाओं ने इस अवसर पर कहीं जुलूस तो कहीं आतिशबाजी की। मंदिरो में रामायण पाठ के आयोजन भी चलते रहे। इडके साथ श्री पाठक के जन्मदिन पर कुछ युवाओं ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर भाजपा नेता समाजसेवी अरुण चक्रवती द्वारा नई बस्ती में अपने साथियो के साथ केक काटकर व आतिशबाजी कर कर मनीष पाठक की उपस्थिती में आयोजन किया गया इस दौरान रवि चक्रवती बॉबी सचदेवा, पन्ना निषाद राजू शर्मा बिल्लू शर्मा आशु सोंधिया हरणाम सुंदरनी राहुल निषाद भोला यादव नानू खरे रोहित निषाद सहित अन्य साथी मौजूद रहे।