Mahadev Satta App: महादेव सट्टा एप में निलंबित ASI का मैनेजर गिरफ्तार, 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर लिया गया है। महादेव सट्टा एप में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने किशन वर्मा को गिरफ्तार किया। रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश कर सुनवाई के बाद उसे 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक किशन वर्मा निलंबित एएसआइ व जेल में बंद चंद्रभूषण वर्मा का मैनेजर था, जो उसके लेन देन का हिसाब और प्रापर्टी की देख-रेख करता था। वहीं महादेव सट्टा एप मामले में लंबे से फरार चल रहे निलंबित आरक्षक सहदेव यादव को भी टीम ने हिरासत में लिया है। उसे राजनांदगांव से सोमनी से पकड़ा गया है।
19 जुलाई जेल में रहेंगे सभी आरोपित
महादेव सट्टा एप मामले में जेल में बंद नौ आरोपितों को बुधवार न्यायिक रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट नें राहुव वकटे, रितेश यादव, भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, अमिल अग्रवाल, चन्द्रभूषण वर्मा, सुनील दम्मानी, सतीश चन्द्राकर, अर्जुन सिंह यादव, नीतिश दिवान को 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।