नवोदय तीर्थ चेतनोदय में धूमधाम से मनाया गया क्षमावाणी पर्व
कटनी। प.पू. आचार्य 108 विद्यासागर जी महाराज एवं प.पू.नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज की आज्ञनुवर्ती शिष्या प.पू. आर्यिका भावनामति माता जी एवं आर्यिका संघ के सानिध्य में नवोदय तीर्थ चेतनोदय में क्षमावाणी पर्व बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धाभक्ति के साथ मानाया गया इस अवसर पर आर्यिका श्री ने कहा कि क्षमा जैन संस्कृति का अंग होने के साथ धर्म भी है। और आपका क्षमावाणी पर्व मनाना तभी सार्थक होगा जब आप अपने दुश्मन से क्षमा मांग एवं उसे क्षमा करें क्यों कि कहा गया कि कि कहां गया है कि क्षमा वीरों का आभूषण है उन्होने आगे बतलाया कि क्षमा मांगने एवं क्षमा करने से बडे़-बड़े विवाद समाप्त हो जाते है और क्षमा मांगने से मन हल्का होता है जिससे आत्मा में शुद्धता एवं शांति आती है इस अवसर राहुल बाग में जैन मंदिर के लिये 2000 वर्गफुट भूमि प्रदान करने पप्पू बजाज एवं श्री चन्द्रप्रभ दिगम्बर सिंघई मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश करने वाले कोतवाली प्रभारी श्री संदीप मिश्रा का सम्मान दिग.जैन समाज पंचायत के अध्यक्ष संजय जैन उपाध्यक्ष द्वय शरद सरावगी, सि.पंचम जैन के साथ पदाधिकारियों एवं दयोदय पशु सेवा केन्द्र के अध्यक्ष सि.प्रेमचंद प्रेमी, पंचायत महासभा के एवं आचार्य श्री विद्यासागर नवयुवक संगठन के अध्यक्ष द्वय शिम्पी जैन, टिन्कू जैन एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर प्रतिवर्षानुसार दयोदय पशु सेवा केन्द्र में गौशाला गुरूभक्त मण्डल सदस्यों एवं समाज जनों द्वारा मूक पशुओं को सेवफल,गुड़,खली,चुनी पशु आहार खिलाकर क्षमावाणी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सहमंत्री दीपू जैन द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में अंशुल जैन, सिद्धार्थ जैन, आयुष मोदी, शुभम जैन, तरूण जैन, शोभित जैन, पारस जैन, अंकुर जैन, अभिनय जैन, नमन जैन, मयूख जैन का सराहनीय सहयोग रहा सामाजिक वत्सल्य भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।