Breaking
9 Nov 2024, Sat

जनता की पीड़ा के साथ खड़ी भाजपा की नगर सरकार: महापौर श्रीमती सूरी

...

कटनी। शहर की जनता को सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से आपकी अपनी भाजपा नगर सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। शहर को सुविधा युक्त बनाने के लिए शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का नियमानुसार क्रियान्वयन करवाते हुए विकास कार्य कराए जाते है। महापौर प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि नवरात्र पर्व के दौरान शहर वासियों को बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों में सुधार कार्य का काम तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि शहर के अलग-अलग स्थलों पर सीवर लाइन कार्य का होना प्रस्तावित है जिसके कारण वहां पर रोड बनाई नहीं जा सकती। यही वजह है कि सड़क पर मरम्मत का कार्य कर नगर वासियों के लिए सुविधाजनक सड़क बनाने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का स्वास्थ्य कुछ दिनों से खराब चल रहा था। स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद महापौर श्रीमती सूरी शहर में चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा फोन के माध्यम से लगातार लेकर कार्य को कराया गया, महापौर श्रीमती सूरी के निर्देश पर एमआईसी मेंबर सुभाष शिब्बू साहू एवं पीडब्लूडी प्रभारी डॉक्टर रमेश सोनी ने देर रात तक कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया गया।
दशहरा जुलूस एवं नवरात्र पर्व को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्ग जुलूस मार्ग का मरम्मत कार्य पूर्ण कर रोड को बेहतर बना दिया गया है इसके साथ ही आदर्श कॉलोनी से लेकर शहीद द्वार तक का पेंच वर्क भी पूर्ण कर लिया गया है ।
शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य संभव
महापौर श्रीमती सूरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर में सीवर लाइन की महत्वाकांक्षी योजना केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार चल रही है।शहर में चल रहे सीवर कार्यों के कारण नगर वासियों को जो असुविधा का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए नगर सरकार खेद व्यक्त करती है।

 

By Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक