Latest

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कटनी की टीम का शानदार प्रदर्शन, मार्शल आर्ट में जीते 19 मेडल, छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ टूर्नामेंट

मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में कटनी की टीम का शानदार प्रदर्शन, मार्शल आर्ट में जीते 19 मेडल, छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ टूर्नामेंट

कटनी। मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में एलन तिलक करने स्कूल इंटरनेशनल की अपराजिता मार्शल आर्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। कटनी जिले की टीम ने मध्य प्रदेश में टूर्नामेंट में 2 रैंक हासिल की और बालक बालिकाओं ने जिले के लिए 19 मेडल जीते हैं।

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट 24 और 25 मई को छिंदवाड़ा में आयोजित किया गया था। जिसमें इशिता गोंड, नीलिमा मसीह, राजू कुमार, शबनम गड़ाीरी, इस्माइल केवट, अंजनी कोरी, मनीषा सिंह, विभा महोबिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ट्रेनर कोच मास्टर अलका गौंड ने टीम को प्रशिक्षित किया। अपराजिता मार्शल आर्ट की सचिव और संस्थापक अलका गौंड के द्धारा स्टेट चैंपियनशिप में जज और रेफरी की भूमिका भी निभाई गई। यह उपलब्धि कटनी जिले के लिए गर्व की बात है और अपराजिता मार्शल आर्ट टीम के लिए एक बड़ी सफलता है।

Back to top button