Latest

Kashmir Article 370; सरकार के ऐतिहासिक फैसले पर लगी राष्ट्रपति की मुहर

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल के दौरान ऐतिहासिक फैसला लिया जिसका लंबे वक्त से देश को इंतजार था। आज कश्मीर मुद्दे पर संसद में भारी गहमागहमी के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंडों को हटाने का संकल्प पेश किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस विधेयक पर हस्ताक्षर करते हुए आदेश पत्र जारी कर दिया है। ANI के मुताबिक राष्ट्रपति की ओर से ये आदेश जारी हुआ है।

जारी किए गए आदेश पत्र के अनुसार , इस आदेश का नाम संविधान(जम्मू और कश्मीर पर लागू) आदेश 2019 है। इसे तत्काल लागू करने का कहा गया है और इसके बाद यह समय समय पर संशोधित संविधान आदेश 1954 का अधिक्रमण करेगा।

Bharat%20rajpatra

आदेश में कहा गया है कि अनुच्छेद 367 में नया खंड जोड़ा जाएगा, जिसके अंतर्गत इस संविधान या उसके उपबंधों के निर्देश को राज्य में लागू संविधान और उसके उपबंधों का निर्देश माना जाएगा।

Bharat%20rajpatra%2001

राष्ट्रपति द्वारा जारी किए गए इस आदेश के पूर्व जब गृह मंत्री अमित शाह ने इस विधेयक को पेश किया तो राज्यसभा में जमकर हंगामा मच गया। विपक्ष द्वारा इसका विरोध किया गया।

shah in rs 201985 112220 05 08 2019

Bharat%20rajpatra%2002

इससे पहले रविवार को गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर घाटी में आतंकी खतरे, सुरक्षा तैयारियों और आगे की रणनीति पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय बैठक की थी।

azad 05 08 2019

संसद भवन स्थित अमित शाह के दफ्तर में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव गौबा के साथ लगभग 2 घंटे तक बैठक चली।

6 Comments

Leave a Reply

Back to top button