
JEE Advanced 2025 में कोटा के रजित गुप्ता बने ऑल इंडिया टॉपर, हासिल की AIR-1। देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE Advanced 2025 में कोटा के रजित गुप्ता ने इतिहास रच दिया है। महावीर नगर निवासी रजित ने 332 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR-1) हासिल की और पूरे कोटा शहर को गर्व का पल दिया।
JEE Advance
रजित की सफलता सिर्फ अंक तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी तैयारी की सोच और दृष्टिकोण से भी सभी को प्रेरित किया है। उन्होंने कहा,
“गलतियों से सीखना और पढ़ाई को खुशी के साथ करना — यही मेरी सफलता का मूल मंत्र रहा।”
कौन हैं रजित गुप्ता?
रजित कोटा के महावीर नगर क्षेत्र के निवासी हैं और शुरुआती दिनों से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे। JEE Advanced की तैयारी उन्होंने पूरी प्रतिबद्धता और अनुशासन के साथ की, और हर असफलता को सीखने के अवसर में बदला।