katniLatestमध्यप्रदेश

सायना में हिन्दी दिवस पर बिखरे कविता के रंग, ’मैं नारी हूँ,..’ और ’कृष्ण की चेतावनी’ जैसी कविताओं ने बांधा समा

सायना में हिन्दी दिवस पर बिखरे कविता के रंग, ’मैं नारी हूँ,..’ और ’कृष्ण की चेतावनी’ जैसी कविताओं ने बांधा समा

...

कटनी। सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में हिन्दी दिवस के अवसर पर अंतरसदनीय हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सायना के हैडबाॅय आराध्य द्विवेदी ने करते हुए हिन्दी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओज रस के युवा कवि तुषार भट्टाचार्य ‘तपन‘, अध्यक्ष सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि मेनेज़मेंट प्रतिनिधि मि. ऋषि अरोरा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मि. दिनेश पाण्डे के मार्गदर्शन में छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

काव्यपाठ की शानदार प्रस्तुति का सफल मंच संचालन तुषार भट्टाचार्य ‘तपन‘ ने अपनी ओजपूर्ण कविताओं के साथ करके कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ा दिया। कार्यक्रम में कविताओं के विविध रंग छाए रहे। किसी ने ओज को प्रस्तुत किया, तो किसी प्रेम के रंग बिखेरे, तो किसी ने हास्य को हथियार बनाकर प्रतियोगिता जीत ली।

कनिष्ठ वर्ग से रूबी हाउस के ऐश्वर्य तिवारी को प्रथम, रूबी हाउस से ही मान्या वर्मा द्वितीय और सफायर हाउस के अभिजीत तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। वही वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर जहाँ एमरल्ड हाउस के चिन्मय रजक रहें, वहीं द्वितीय स्थान पर दो प्रतिभागियों सफायर हाउस की पलक गोमास्ता व रूबी हाउस की प्रथा सिंह परिहार रहीं। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भी दो प्रतिभागी रहे जिसमें एमरल्ड हाउस के आदित्य राज सिंह ने ओज की कविता के माध्यम से श्रोताओं में ऊर्जा का संचार कर दिया, वहीं आरुष मिश्रा ने अपनी हास्य कविता के माध्यम से सभी को लोटपोट कर दिया।

इसे भी पढ़ें-  दिल्ली पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चों ने की स्केटिंग एक्टिविटी, बढ़ाया आत्मविश्वास

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डाॅ शर्मा ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हिन्दी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि यह पूर्णतः वैज्ञानिक भाषा है। हमें उच्चारण करते समय इसकी शुद्धता का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में आदित्य राज सिंह के ग्रुप ने जल संरक्षण से संबंधित लघु नाटिका की प्रभावशाली प्रस्तुति की।कार्यक्रम के संयाजक डाॅ. लोकेष दुबे ने शुभकामनाएँ देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। आभार प्रदर्शन विभाग प्रभारी दिलीप कुमार ज्ञा ने किया।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button