कतनी। Accident कैमोर थाना छेत्र के अमेहटा प्लांट के पास टाटा 407 वाहन अनियंत्रित होकर रोड किनारे बने बंद नाले में जा पलटा जिसमे कैमोर भटिया मोहल्ला के दो युवा बुरी तरह घायल हो गए जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय लोगो ने बताया घटना शनिवार रात 10 बजे के लगभग की है झुकेही के तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे टाटा 407 जिसमे mpeb लिखा है ने सड़क किनारे मोटरसाइकिल के बाजू में खड़े दो युवाओं को रौंदते हुए नियंत्रण खो कर नाले में जा पलटी घायलों को मेहगांव पूर्व उपसरपंच गुड्डू ईसाई व कम्प्यूटर सेंटर संचालन बोल्डी सिल्वेस्टर ने अपने वाहन से विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दे कर कटनी अस्पताल रिफर किया गया।