Latest

हिम्मतनगर हादसा: कार और ट्रेलर की टक्कर में 7 मरे

हिम्मतनगर हादसा: कार और ट्रेलर की टक्कर में 7 मरे

साबरकांठा । गुजरात के साबरकांठा में हिम्मतनगर के पास कार और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शामलाजी से अहमदाबाद की ओर आ रही कार ट्रेलर के पीछे से टकरा गई, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि कार शामलाजी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी। हालांकि, अभी तक मृतकों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं, लेकिन ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में अधिकांश अहमदाबाद के हैं। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

इसे भी पढ़ें-  शासकीय कन्या महाविद्यालय कटनी में स्वच्छता ही सेवा अभियान संपन्न

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button