Latest

हिम्मतनगर हादसा: कार और ट्रेलर की टक्कर में 7 मरे

हिम्मतनगर हादसा: कार और ट्रेलर की टक्कर में 7 मरे

साबरकांठा । गुजरात के साबरकांठा में हिम्मतनगर के पास कार और ट्रेलर ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

शामलाजी से अहमदाबाद की ओर आ रही कार ट्रेलर के पीछे से टकरा गई, जिसके बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने बताया कि कार शामलाजी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही थी। हालांकि, अभी तक मृतकों के नाम उजागर नहीं किये गये हैं, लेकिन ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि जान गंवाने वालों में अधिकांश अहमदाबाद के हैं। घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Back to top button