Breaking
13 Oct 2024, Sun

लड्डु की लड़ाई: एक्टर प्रकाश राज बोले-डियर पवन कल्याण ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं, पढ़िए तू तू, मैं मैं

pawan kalyan vs prakash raj

लड्डु की लड़ाई: एक्टर प्रकाश राज बोले-डियर पवन कल्याण ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं। एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए।

तिरुपति लड्डू में मिलावट के विवाद को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और अभिनेता प्रकाश राज के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. पवन कल्याण ने प्रसाद में अशुद्धता मिलाने के दुर्भावनापूर्ण प्रयास पर सवाल उठाते हुए इसे सनातन धर्म पर हमला बताया है. इस बीच, प्रकाश राज ने कहा है कि कल्याण को आशंकाएं फैलाने के बजाय मामले की जांच करनी चाहिए.

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और फिल्म अभिनेता प्रकाश राज के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तिरुपति लड्डू विवाद को लेकर वाकयुद्ध छिड़ा हुआ है, जिसमें जनसेना प्रमुख ने फिल्म इंडस्ट्री पर धर्म से जुड़े मुद्दों को हल्के में लेने का आरोप लगाया. इसके बाद एक बार फिर प्रकाश राज की एक बार प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने कहा है कि विदेश में शूटिंग कर रहा हूं और वापस आने के बाद आपके सवाल का जवाब दूंगा.

प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने आपकी प्रेस मीट देखी. मैंने जो कहा और आपने जो गलत व्याख्या की, वह आश्चर्यजनक है. मैं विदेश में शूटिंग कर रहा हूं. आपके सवालों का जवाब देने के लिए वापस आऊंगा. इस बीच मैं सराहना करूंगा यदि आप मेरे पिछले ट्वीट को देख सकें और समझ सकें. बस पूछ रहा हूं…’

इसे भी पढ़ें-  शहर से मजदूरी करने हरियाणा गई युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार हरियाणा के कैथल शहर से पकड़ कर कटनी लाई कोतवाली पुलिस

प्रकाश राज के सवाल का पवन दिया था जवाब

बीते दिन पवन कल्याण ने प्रकाश राज पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मैं हिंदू धर्म की पवित्रता और खाद्य पदार्थों में मिलावट जैसे मुद्दों पर बात कर रहा हूं. मुझे इन मामलों पर क्यों नहीं बोलना चाहिए? मैं आपका सम्मान करता हूं प्रकाश राज, और जब धर्मनिरपेक्षता की बात आती है तो यह पारस्परिक होना चाहिए. मुझे समझ में नहीं आता कि आप मेरी आलोचना क्यों कर रहे हैं. क्या मुझे सनातन धर्म पर हमलों के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए? प्रकाश को सबक सीखना चाहिए. फिल्म इंडस्ट्री और अन्य लोगों को इस मुद्दे को हल्के में नहीं लेना चाहिए, मैं सनातन धर्म के बारे में बहुत गंभीर हूं.’

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘मेरे लिए सनातन धर्म सबसे महत्वपूर्ण है और इस मामले में हर हिंदू को जिम्मेदारी लेनी चाहिए. अपनी बात खत्म करते हुए पवन ने कहा, ‘अगर किसी दूसरे धर्म में ऐसा होता तो बहुत बड़ा आंदोलन हो जाता.’

प्रकाश राज ने ये किया था ट्वीट

इससे पहले एक्टर प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, ‘डियर पवन कल्याण, ये उस राज्य में हुआ है जहां आप उपमुख्यमंत्री हैं. प्लीज जांच कीजिए, दोषियों को ढूंढिए और कड़ी कार्रवाई कीजिए. आप इस मुद्दे को सेंसेशनल क्यों बना रहे हैं और इसे राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा क्यों बनाना चाहते हैं? देश में पहले ही बहुत सांप्रदायिक तनाव है (केंद्र में बैठे आपके दोस्तों की कृपा से).’

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि