Latestमध्यप्रदेश

प्रदेश में एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना

प्रदेश में एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना

...

Rain Alert मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से प्रदेश में एक बार फिर वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश एवं दक्षिणी ओडिशा के तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके अतिरिक्त तेलंगाना के आसपास विपरीत दिशा की हवाओं का सम्मिलन (शियर जोन) बना हुआ है।

बुधवार को इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही शहडोल, रीवा एवं सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।

अलग-अलग स्थानों पर बनी इन दो मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में दो-तीन दिन तक रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है। बुधवार को इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा हो सकती है।

  1. विशेषकर इंदौर, उज्जैन एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के भी आसार हैं। इस सीजन में एक जून से लेकर 24 सितंबर की सुबह साढ़े आठ बजे तक प्रदेश में कुल 1069.2 मिमी वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (935.1 मिमी) की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है।
इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ की संभागीय कार्यकारिणी घोषित

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button